अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री दशरथी राम मंदिर संस्थान में रामनवमी उत्सव का आयोजन

9 से 18 अप्रैल तक नागपुर के ह.भ.प. मुकुंदबुवा देवरस का होगा कीर्तन

दर्यापुर /दि. 8– शहर के पुरातन मंदिर श्रृंखला में प्रसिद्ध श्री दशरथी राम मंदिर संस्थान दर्यापुर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया है. मराठी नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा गुडी पाडवा से उत्सव का प्रारंभ होगा. उत्सव के दौरान कल मंगलवार 9 अप्रैल से गुरुवार 18 अप्रैल तक रात 7.30 से 9.30 बजे तक नारदीय कीर्तन होगा. इसमें नागपुर के कीर्तनकार ह.भ.प. मुकुंदबुवा विठ्ठलबुवा देवरस के कीर्तन को हार्मोनियम पर विधाते और तबला वादक रापर्तीवार उन्हें सहयोग देंगे.
रामनवमी उत्सव में हर रोज पूजापाठ, आरती, हरिपाठ, भजन, संगीत सेवा देने दर्यापुर तथा अन्य परिसर के कलाकार, रामभक्त उपस्थित रहकर रामजन्म उत्साह के साथ मनाएंगे. मंदिर संस्थान के संचालक द्वारा नारदीय कीर्तन परंपरा को बरकरार रखकर मंदिर विकास हेतु प्रयास कर रहे है. रामनवमी के दिन राम जन्मोत्सव में रामभक्तों का जमावडा रहता है तथा पूरा परिसर रामनाम के घोष से गूंज उठता है. मंदिर की सजावट, रोशनाई से मंदिर की सुंदरता अधिक सुशोभित दिखती है. इस रामनवमी उत्सव कीर्तन और रामजन्म के पावन पर्व पर रामभक्तों द्वारा बडी संख्या उपस्थित रहकर सहयोग देने का आवाहन श्री दशरथी राम मंदिर संस्थान पंच कमिटी के एड. दादासाहब गणोरकर द्वारा किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button