
दर्यापुर/दि.7-शहर के राम मंदिर, राम मंदिर बनोसा, ओम श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ सेवा संस्थान 64 जीन प्लॉट साई मंदिर बनोसा तथा पुराने साई मंदिर साई संस्थान बनोसा में हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी उत्सव निमित्त जन्मोत्सव व महाप्रसाद का आयोजन मंदिर उत्सव समिती और संस्थान की ओर से किया गया. इसमें संध्याकाल में ढोल भजन व पूरे दिन महिला भजनी मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी. तथा बस स्टँड चौक में एड. आदित्य धर्माधिकारी मित्र मंडल की ओर से राम भक्तों को खिचडी का वितरण किया गया. इस अवसर पर मित्र मंडल के कार्यकर्ता एड. अजिंक्य धर्माधिकारी, देवानंद ठाकरे, किशोर रावणकर, ऋषिकेश जोशी, शुभम लाखे, संतोष राणा, ऋषभ कुटाफले, मिथिलेश ढोके, संकेत भुतडा, कपिल पोटे, सुधाकर सोनटक्के, राठोड व बोंद्रे उपस्थित थे.