अमरावती

रामनवमी निमित्त गरीबों को रोजगार के लिए देंगे आर्थिक मदद

शुरूआत में 11 लोगों को प्रत्येकी 11 हजार की सहायता की जायेगी

पत्रकार परिषद मेें शोभायात्रा समिति के कौशिक अग्रवाल व संतोष गहरवार ने दी जानकारी
अमरावती/दि.29- श्रीराम नवमी निमित्त शहर में निकाली जानेवाली भव्य दिव्य शोभायात्रा के लिए श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्बारा तैयारियां अंतिम चरण मेें है. रामनवमी निमित्त यह समिति गरीबोें को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘ मेरा देश मेरा रोजगार ’ अभियान के तहत 11 गरीबों को प्रत्येकी 11 हजार रूपए प्रदान करनेवाली है ताकि वह इन पैसों से अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सके. ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में कौशिक अग्रवाल व संतोष गहरवार ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि रामनवमी निमित्त शोभायात्रा समिति के तरफ से कोरोनाकाल में जिनका रोजगार छीन लिया गया है अथवा जो बेरोजगार है उन्हें छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 11 हजार रूपए प्रदान किए जायेंगे. इन पैसोें से वह हाथगाडी खरीदकर नींबू शरबत, ज्यूस, चाइनीज, पानीपुरी तथा नाश्ते की गाडी लगा सकते है. यह पैसे देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के बाद प्रतिमाह हजार रूपए समिति द्बारा वापस लिए जायेंगे. साथ ही मित्रमंडली के 200 से 250 लोगों से भी उनके जन्मदिन पर हर वर्ष 1000 रूपए लिए जायेंगे और इन्ही पैसों से अन्य गरीबों को रोजगार शुरू करने के लिए 11 हजार रूपए दिए जायेंगे. इस तरह शहर के गरीबों को समिति की तरफ से आर्थिक सहायता की जायेगी. ‘ मेरा देश मेरा रोजगार ’ योजना के तहत इसकी शुरूआत रामनवमी से की जा रही है, ऐसा कौशिक अग्रवाल और संतोष गहरवार ने बताया. इसके अलावा उन्होेंने कल निकलनेवाली शोभायात्रा की भी विस्तृत जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button