राम पाटिल बने युवा सेना के जिलाध्यक्ष
शिवसेना शिंदे गट में दी गई बडी जिम्मेदारी
* अभिनंदन का लगा तांता
अमरावती/दि. 14 – विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है. ऐसे में शिवसेना शिंदे गट के राम पाटिल को युवा सेना का जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए अमरावती, बडनेरा, मोर्शी व धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र का दायित्व दिया गया है. जिससे युवा वर्ग में खासे लोकप्रिय है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन में युवा सेना प्रमुख पूर्वेश प्रताप सरनाईक ने राम पाटिल की नियुक्ति की है.
राम पाटिल की नियुक्ति पर पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, अभिजीत अडसूल, पूर्वेश सरनाईक, श्रीकांत देशपांडे, गजानन वाकोडे पाटिल, रवि गणोरकर, गोपाल अरबट पाटिल, सुनील केने, महिला आघाडी की रेखा खारोडे, निशांत हरणे, आशीष ठाकरे, महानगर शिवसेना प्रमुख संतोष बद्रे आदि के प्रति राम पाटिल ने कृतज्ञता व्यक्त की है.