अमरावती/दि.20- परकोटे के भीतर रहनेवाले एक और युवा कार्यकर्ता को अग्रणी राजनीतिक पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिया गया है. इस युवा कार्यकर्ता का नाम राम पाटिल है. जिन्हें शिवसेना ने युवा सेना का जिला प्रभारी मनोनीत किया है. पाटिल की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा है. इसी प्रकार आज सवेरे मुंबई से लौटने पर राम पाटिल का स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. राम पाटिल आगे बढो के गगनभेदी नारे के साथ फूल मालाओं से लाद दिया गया.
शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, जिला प्रमुख अरुण पडोले, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, महिला आघाडी शहर प्रमुख रुंदा मुक्तेवार, उपजिला प्रमुख माया देशमुख, नांदगांव खंडेश्वर तालुका प्रमुख सुधीर पाटिल, युवा सेना तालुका प्रमुख पवन ठाकरे, उपतालुका प्रमुख राजेंद्र लेंढे, अमोल शिरभाते, पंकज मुंढे, रुद्र तिवारी, नीतेश शर्मा, मुकेश उसरे, राजू देवला, मनोज पांडे, राजेश धोटे, कपिल ठाकरे, सूरज बर्डे, यश गट्टानी, अमर कारसेया, सागर बद्रे, शैलेश सूर्यवंशी, गजानन कात्रे, गणेश भुजाडे, गजानन मोरे, गजानन देवके, प्रवीण कडू संतोष ठाकरे, दीपक काले, संजय जवंजाल, खुशाल गुल्हाने, मनोहर रोहणे, अतुल सोनार, रवींद्र विल्हेकर, संजय देशमुख, लोकेश माकोडे, मंगेश डहाके, राजेश सूर्यवंशी आदि ने फूल मालाएं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.