अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में चला ‘हर घर पहुंचे राम’ अभियान

रामभक्त कैलास जोशी ने चलाया अनूठा उपक्रम

अमरावती /दि.22– नई बस्ती बडनेरा में रहने वाले कैलास जोशी ने आज राममंदिर लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में ‘घर-घर पहुंचे राम, हर घर पहुंचे राम’ अभियान चलाया. जिसके तहत कैलास जोशी ने अपने खर्च पर राम दरबार के लगभग 5 हजार चित्र छपवाये और इन चित्रों को नई बस्ती बडनेरा परिसर के घर-घर जाकर आज सुबह खुद अपने हाथों से वितरीत किया. साथ ही इस समय कैलास जोशी ने सभी को राममंदिर के लोकार्पण तथा राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभकामनाएं दी.

Back to top button