अमरावती

विदर्भस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में राम रोडे द्वितीय पुरस्कार

मोर्शी /दि. २-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति विज्ञान केंद्र अंतर्गत राजीव गांधी विज्ञान व तंत्रज्ञान आयोग महाराष्ट्र शासन पुरस्कृत विज्ञान व नवीनतम उपक्रम केंद्र तथा तथा डॉ.पंजाबराव देशमुख शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र अमरावती द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम हाल ही में हुआ. शिवाजी सायन्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के सचिव व्ही.जी.ठाकरे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे, प्राचार्य डॉ.जी.व्ही.कोरपे, डॉ.बरडे, डॉ मंडलिक, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपव्यवस्थापक पंडित पंडागडे, चारुदत्त गावंडे उपस्थित थे. इस विदर्भस्तरीय प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व महाविद्यालयीन ऐसे चार गट में स्पर्धा ली गई थी. इसमें महाविद्यालयीन गट में स्थानीय श्री आर आर लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र राम अशोक रोडे ने महिला व बाल सुरक्षा यंत्र यह प्रयोग प्रस्तुत किया था. इस प्रयोग के लिए राम रोडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नमिता गजानन बद्रे ने सहभागिता दर्ज करने पर उनका स्मृतिचिह्न व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. छात्रों को महाविद्यालय की प्रा. एन.आर.रेचे व सुमैय्या शेख का मार्गदर्शन मिला. सफलता प्राप्त छात्रों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.जे.मेश्राम, डॉ.गजानन हरडे, डॉ.कल्पना पवार, डॉ. दिनेश पुंड, हर्षल देशमुख, विलास अंबाडकर, विनोद सावरकर, हर्षल लुंगे, योगेश देशमुख,मंगेश माकोडे, रूपाली पाचघरे तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button