बिजीलैंड में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
व्यापारियों ने की महाआरती, फोडे पटाखे
* डीजे की धुन पर थिरके भी
अमरावती/दि.25– एशिया के सबसे बडे रेडिमेड होजियरी कपडा मार्केट बिजीलैंड कॉम्पलेक्स नांदगांव पेठ में रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर राममय हो गया. व्यापारियों ने दोपहर 1 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रख प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सहपरिवार घरों पर देखा. शाम को उत्सव मनाया गया. बिजीलैंड को सजाया गया था. उसी प्रकार भगवान राम की प्रतिमा का पूजन और अर्चन करने के साथ महाआरती की गई. प्रसादी का वितरण करने के साथ आतिशबाजी का नजारा भी प्रस्तुत किया गया. स्टॉफ के साथ व्यापारीवर्ग डीजे की ताल पर थिरका भी. भजन, कीर्तन, रामधुन से सभी झूम उठे थे.
अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी, कोषाध्यक्ष जय तेजवानी, उपाध्यक्ष पूरन लाला, नीलेश सिरवानी, सुनील बुधलानी, सहसचिव राजकुमार गंगवानी सहकोषाध्यक्ष धीरज पिंजानी, मीडिया प्रमुख सुरेश केवलरमानी, हरीश खत्री, श्याम तोष्णीवाल, सुनील बजाज, राजा चंदवानी, विकास खत्री, अनिल अडवानी, सुरेश गंगवानी, भागचंद साधवानी, श्याम छबलानी, विजय काकानी, मुकेश बोधानी, बबन कापडी, नरेश सिरवानी, अमोल दादलानी, शंकर केवलरमानी, सुनील लालवानी, निरंजन सावलानी, शंकर कमनानी, संतोष चांदवानी, जगदीश बत्रा, मुकेश पोपली, संजय खत्री, सुरेश राजानी, अंकित पिंजानीह, मोरंदमल बुधवानी, भजनलाल बजाज, शमनलाल खत्री, जयराम बजाज, रमेशलाल खत्री, श्यामलाल पिंजानी, पूरनलाल हबलानी, सुरेश बत्रा, वासुदेव बुधलानी, जगदीश घुंडियाल सहित सभी व्यापारी और स्टॉफ सदस्य प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में सहभागी हुए.