अमरावती

पीडीएमसी प्रभाग में राम मंदिर निधि संकलन

जनता से मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – पीडीएमसी प्रभाग में घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण कार्य बाबत जानकारी देना शुरू है. हर घर से राम मंदिर संकलन निधी को मन से प्रतिसाद मिल रहा है. प्रभाग की नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे, अंबादेवी संस्थान के सचिव कर्वे, एकवीरा देवी संस्थान के विश्वस्त व पूर्व सचिव राजेंद्र टेंबे, ठेकेदार नितीन शेेंद्रे आदि लोगों से भेट कर रहे है.

Back to top button