राम मंदिर के कारसेवकों का हुआ भावपूर्ण सत्कार
विहिंप व बजरंग दल द्वारा किया गया गौरवपूर्ण सम्मान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ -वर्ष १९९० तथा १९९२ के दौरान राम मंदिर को लेकर हुए कारसेवा आंदोलन में शामिल हुए कारसेवकों का गत रोज विश्वqहदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा राम मंदिर निर्माण के भुमिपूजन व शिलान्यास समारोह अवसर पर भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय जनार्दन पेठ स्थित एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में यह सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. जहां पर करीब २५ कारसेवकों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. विश्व हींदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथी विqहप के विदर्भ प्रांत मठ मंदिर विभाग के प्रमुख सुरेश चुटके, महिला विभाग प्रमुख शुभदा पोतदार तथा प्रांत पदाधिकारी संजय बल्लाल उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए राम दरबार का पूजन किया गया. साथ ही राम जन्मभुमि आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राम जन्मभुमि आंदोलन के दौरान शहादत देनेवाले असंख्य कारसेवकोें को भावभिनी श्रध्दांजली अर्पित की गई. साथ ही मंचासीन अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
पश्चात इस कार्यक्रम के दौरान चंद्रकांत खानझोडे, संजय बल्लाल, संजय उमेकर, विकास चौधरी, विलास हलवे, बंडू चौधरी, भाउ वैजापूरकर, विजय मारोडकर, शुभदा पोतदार, राजाजी खारकर, सुरेश व्यवहारे, नीनाद सोमण, बबन भोंगाडे, प्रमोद लवणकर, सुधीर जोशी, दिलीप जवंजाल, किशोर देशपांडे, रामजी कालमेघ, प्रशांत कालबांडे, संजय इंगले, राजू देशमुख, नरेंद्र बुरंगे, डॉ. सुरेश चिकडे आदि कारसेवकों का गौरवपूर्ण सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में विqहप के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अरूण मोेंढे, प्रांत संपर्क प्रमुख संजय नागपुरे, जिला संपर्क प्रमुख शरद अग्रवाल, मातृशक्ति प्रमुख शुभदा पोतदार, जिला कोषाध्यक्ष दीपक महाराज, जिला मठ मंदिर प्रमुख बीपीन गुप्ता, बजरंग दल के जिला संयोजक बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, महानगर मंत्री चेतन पाटणकर, महानगर संयोजक उमेश मोवले, विजय खडसे, मनीष देशपांडे तथा विशाल कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.