अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर में साकार किया राम मंदिर

सहपरिवार धूमधाम से की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

* ड्रिमपार्क सोसायटी में मोहन कासट परिवार का उपक्रम
अमरावती/दि. 23– अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त सभी तरफ उत्साह का वातावरण था. ऐसे में अंबानगरी के राम भक्त मोहन कासट परिवार ने ड्रिमपार्क सोसायटी स्थित अपने निवासस्थान पर सुंदर मंदिर का निर्माण कर रामलला की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की और रिश्तेदार और मित्रगणों को प्रसाद का वितरण किया.
कैम्प परिसर के एनसीसी कार्यालय के ठीक सामने ड्रिमपार्क सोसायटी में शहर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी के. के. ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहन कासट का निवास है. संपूर्ण परिवार के सदस्य प्रभु श्रीराम के परमभक्त हैं. अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर सोमवार 22 जनवरी को बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने निमित्त कासट परिवार ने भी अपने आलीशान निवासस्थान पर घेरलू शानदार मंदिर का निर्माण कर प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया. तब मोहन कासट के भतीजे व अवर डिजाइन स्टूडियो के संचालक राहुल श्यामसुंदर कासट ने अपने चाचा के सपने को साकार करने के लिए सपना आर्टस के संचालक योगेश भट्टड से संपर्क कर उन्हें इस बात की जानकारी दी. योगेश भट्टड ने करीब एक माह में हायडेंसिटी प्लाइबोर्ड (एचडीआरएम) व कांच की सहायता से साढे तीन बाय साढे छह फुट का शानदार व आकर्षक मंदिर तैयार किया. इस मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के साथ शानदार चांदी की मूर्ति की स्थापना सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के दौरान पंडित पुरुषोत्तम पांडे व्दारा विधिवत पूजा-अर्चना कर की गई. इस अवसर पर कासट परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार सहित सोसायटी के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. जिसका सभी उपस्थितों ने लाभ उठाया. व्यवसायी राहुल कासट ने बताया कि उनकी दादी गीताबाई पन्नालाल कासट प्रभु श्री राम की परमभक्त थी. उनकी इस आस्था के कारण परिवार के सभी सदस्य भी रामलला के पूजा-अर्चना करते थे. इसी कारण मोहन कासट ने अपने घर में रामलला की मूर्ति की स्थापना करने का निर्णय लिया और अपने भतीजे की सहायता से घरेलू मंदिर आर्टिस्ट के जरिए साकार कर अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घर में ही रामलला की मूर्ति विराजीत की. परिवार के सदस्यों ने उत्साह का वातावरण था.

Related Articles

Back to top button