अमरावती

भातकुली तहसील का कामकाज राम भरोसे

जिलाधीश से उचित कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.9- 3 वर्ष पहले भातकुली तहसील कार्यालय का भातकुली में स्थानांतरण किया गया. तब से लेकर अब तक इस तहसील कार्यालय का कामकाज राम भरोसे चल रहा है. भातकुली तहसीलदार हफ्ते में 1 या 2 दिन कार्यालय में आते है और 2 से 3 घंटे के भीतर ही निकल जाते है. अमरावती से ही इस कार्यालय का कामकाज चलाया जा रहा है. इसलिए इस कार्यालय के कर्मचारियों की मनमानी बढ गई है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड रहा है. इसलिए भातकुली तहसील कार्यालय में नियमानुसार 3 नायब तहसीलदार नियुक्त किये जाए, विगत 2 वर्ष से मंजूर संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों का निधि वितरित नहीं हुआ है, इसकी जांच की जाए, यह मांग भाजपा के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सोपान गुडधे ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.
भातकुली तहसील के लोगों को तहसील कार्यालय से मिलने वाली सुविधाओं को सुचारु बनाने के लिए तहसील कार्यालय में निवासी नायब तहसील व संजय गांधी योजना के नायब तहसीलदार की नियुक्ति की जाए, जिलाधीश स्वयं तहसील कार्यालय को भेट देकर कार्यालय के कामकाज की समीक्षा करें, अन्यथा भाजपा द्बारा भातकुली तहसील के नागरिकों के साथ जिलाधीश कार्यालय पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी निवेदन में दी गई है.

Related Articles

Back to top button