अमरावती

रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर में रा.सू. गवई का पुण्यतिथि पर रोगनिदान शिविर

समाधी स्थल पर आदरांजलि

अमरावती/दि.27– दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती व्दारा संचालित रामकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय दारापुर में रा.सू. गवई की पुण्यतिथि निमित्त भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया था.
इस शिविर का उद्घाटन संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. कमलताई गवई तथा सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति भूषण गवई, डॉ. राजेंद्र गवई और संस्था अध्यक्ष र्कितीताई अर्जुन, धरम अर्जुन, सचिव प्रा. राव, संस्था के प्रशासकीय अधिकारी प्रा. पंडित के हाथों हुआ. इस अवसर पर स्व. रा. सू. उर्फ दादासाहब गवई के समाधीस्थल पर मानवंदना कर आदरांजलि दी गई. रोगनिदान शिविर में रक्त जांच, हिमोग्लोबिन जांच, ब्लडप्रेशर जांच, कान, नाक, घसा और आंखों की जांच की गई. साथ ही बीमार विद्यार्थियों का नि:शुल्क मार्गदर्शन कर औषधोपचार किया गया. इस पुण्यस्मरण दिन निमित्त मान्यवरों के हाथों वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या वी. वी. मोरशे, प्रा. संत, प्रा. केचे. प्रा. डोईफोडे, प्रा.देशमुख, प्रा. सोनपराते, प्रा. झोटिंग, प्रा. भुरके, प्रा. ढोके, प्रा. मूले, प्रा. कोरडे, प्रा. वानखडे, प्रा. ठाकरे, प्रा. रघुवंशी, प्रा. भडके, वाघ, विक्की वरघट तथा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button