अमरावती

बेलपुरा मस्जिद में रमजान ईद मनाई

अमरावती/दि. २४-बेलपुरा में करीब १८२ वर्ष पुरानी मस्जिद आज भी मौजूद है. मो. हसन भाई बेलपुरा की मस्जिद में तीन वक्त की नमाज अदा करते हैं. यह मस्जिद हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. हर वर्ष रमजान ईद के शुभ अवसर पर इस छोटीसी मस्जिद में सैकडों हिंदू-मुस्लिम जमा होते हैं तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस वर्ष भी २२ अप्रैल को सुबह १० बजे रमजान ईद के उपलक्ष्य में शीर- खुरमा तथा खारे का नाश्ता दिया गया. इस समय भीकूसिंह गौर, तेजलाल अग्रवाल, संतोष चव्हाण, राजू कुरील, अयाज खान, मो. हसन भाई, अब्दुल मजीत, बबलू भाई, मुजीब भाई, मुन्ना भाई, रमेश सदाफले, कुरैशी आदि उपस्थित थे. बेलपुरा की यह मस्जिद सर्वधर्म समभाव की प्रतीक है. इसी तरह राजापेठ के झंडा चौक स्थित भेरडे भवन के सामने सैकडों वर्ष पुरानी तीन मजार है. जिस पर शुक्रवार को फूलों की चादर चढ़ाई जाती है. इसी मजार के पास हनुमानजी का मंदिर भी है, जो धार्मिक एकता का प्रतीक है.

Related Articles

Back to top button