अमरावतीमुख्य समाचार

रमजान ईद : ग्रामीण पुलिस ने चलाया कोम्बिंग ऑपरेशन

चांदूर बाजार में चायना चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

* दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में तडीपार आरोपी धरा गया
अमरावती/ दि.2– रमजान ईद त्यौहार के मौके पर जिले में कई भी अप्रिय घटना न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग व्दारा जिले में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चांदूर बाजार निवासी कुख्यात आरोपी श्याम पांडे को पुलिस ने चायना चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी. वहीं मूर्तिजापुर निवासी तडीपार आरोपी शिवा उर्फ शांतिलाल कैथवास को दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र से धरदबोचा.
प्रभारी पुलिस अधिक्षक अमोघ गावकर ने रमजान ईद उत्सव के दौरान कानून व सुव्यवस्था न बिगडने पाये, इस बारे में सूचना जारी की थी. इसी तरह फरार आरोपी, कुख्यात तडीपार, अवैध व्यवसाय करने वाले व फरार आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए पूरे जिलेभर में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाने के सभी थानेदारों को आदेश दिये. जिसके आधार पर जिले में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में घुम रहा कुख्यात आरोपी श्याम मधुकर पांडे (25, उदय कॉलोनी, चांदूर बाजार) की तलाशी ली. उसके पास चायना का चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दफा 4/25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की.
इसी तरह दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में तडीपार आरोपी शिवा उर्फ शांतिलाल धनराज कैथवास (26, कुरुम, तहसील मुर्तिजापुर, जिला अकोला) को उपविभागीय दंडाधिकारी ने 2 वर्ष के लिए अकोला, अमरावती व वाशिम जिले से तडीपार किया था. फिर भी नियम व कानून तोडकर घुमता हुआ मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दफा 142 के तहत कार्रवाई की. इस कोम्बिंग ऑपरेशन के दौरान सभी नागरिकों को सर्वधर्म समभाव रखकर उत्सव के दौरान शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने का आह्वान प्रभारी पुलिस अधिक्षक अमोघ गावकर ने किया है.

Related Articles

Back to top button