अमरावती

तपस्याओं का महीना है रमजान माह

शांति के बगैर शहर का विकास और उन्नति संभव नहीं

* फ्रेजरपुरा पुलिस का कैम्प स्थित मस्जिद में आयोजित रोजा इफ्तार में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी का कथन
* हाजी गौस साहब ने दुआ पढी
अमरावती/दि.20– शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन की तरफ से कैम्प स्थित मस्जिद परिसर में बुधवार की शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि, रमजान माह तपस्याओं का महीना रहता है. सभी मुस्लिम भाई इस पवित्र माह में रोजे रखते हैं. शहर में सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे का माहौल है. शहर का विकास और उन्नति शांति के बगैर संभव नहीं है. पुलिस को जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है आगे भी इसी तरह का सहयोग अपेक्षित है. पुलिस प्रशासन भी कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए रात-दिन जुटी रहती है. अमन-शांति और जनता की सुरक्षा की ड्यूटी में ही पुलिस के हर त्यौहार रहते है.
कैम्प स्थित मस्जिद परिसर में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त के अलावा शहर कांगेे्रस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे, लक्ष्मण डुंबरे, प्रशांत ढोले, पूनम पाटिल, निरीक्षक गोरखनाथ जाधव प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इसके अलावा गाडगेनगर के थानेदारा आसाराम चोरमले, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, अनिल कुरलकर, शहर यातायात शाखा के निरीक्षक राहुल आठवले आदि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. हाजी हाफीज गौस साहब ने दुआ पढी. इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस रोजा इफ्तार में हाजी हाफीज गौस के अलावा हेलो कॉर्नर के संचालक इरफान अतहर अली, सलीम मीरावाले, नासीर हुसैन, मीर्जा अफसर बेग, गजाफर अली, माजीद भुरा, ताजोद्दीन बासित, एड. अकील खान, अकील रशीद, सुरेश रतावा, चांदूर रेलवे के पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, चरणदास इंगोले, पंकज मेश्राम, सुनील रामटेके, तहसीलदार काकडे, हाजी अफसर, अज्जूभाई ठेकेदार, नसीम खान, आहत अली काजी, अशरफ पठान, शहबाज खान, मोहम्मद रिजवान, आरिफ खान, प्रवीण सरोदे तथा शांतता समिति के सदस्य व क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button