अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माहे रमजान 1 मार्च से, शुरू हुई खरीदारी व तैयारी

मुस्लिम समाज का पवित्र महीना

* मार्केट में खजूर और इत्र की काफी वैरायटी
* मसाजिद में भी विशेष प्रार्थना के लिए प्रबंध
अमरावती/ दि. 19- मुस्लिम समाज का प्रार्थना का पवित्र माहे रमजान आगामी 1 अथवा 2 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. यह जानकारी मस्जिद मिस्किनशा मियां के इमाम व खातिब मौलाना मुफ्ती सरफोद्दीन ने दी और बताया कि चांद दिखाई देने पर पक्की तारीख निर्भर है. उसी प्रकार 28 अथवा 29 मार्च को रमजान ईद का त्यौहार मनाया जा सकता है. इस बीच बाजार में कई नई चीजें खास रमजान मौके हेतु लाई गई है. उसी प्रकार मुस्लिम समाज ने सहरी और इफ्तारी के सामान की खरीदारी व अन्य तैयारियां प्रारंभ कर दी है.
रखे जाते उपवास
मुस्लिम समाज रमजान को इबादत का महीना मानता है. उपवास अर्थात रोजा रखा जाता है. जिसमें सबेरे से लेकर शाम तक पानी भी ग्रहण नहीं किया जाता. इबादत के साथ- साथ यह महीना बडा ही मुबारक और खुशियों से परिपूर्ण रहता है. इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर देने की जानकारी देते हुए समाज बंधुओं ने बताया कि युवाओं ने रोजे की तैयारी शुरू की है. यह मुबारक महीना 8-10 दिनों में शुरू होनेवाला है. जिससे मार्केट में नये स्टॉक व्यापारी कर रहे हैं.
नाना प्रकार के इत्र उपलब्ध
पवित्र रमजान माह हेतु वैसे तो सभी प्रकार की वस्तुएं और सामग्री से दुकानें व मार्केट सज रहे हैं. किंतु नाना प्रकार के इत्र खासतौर से यूपी और अन्य भागों से शहर की प्रसिध्द दुकानों में उपलब्ध हो जाने की जानकारी दी गई. यह भी बताया गया कि खानपान की चीजों के साथ ही प्रार्थना में काम आनेवाली जानमाज और अन्य वस्तुएं बिल्कुल नये रूप और अंदाज में स्थानीय मार्केट में उपलब्ध हो गई है.
सीडलेस खजूर की अनेक वैरायटी
बीज रहित खजूर की अनेक क्वालिटी उपलब्ध हो जाने का दावा कर मार्केट सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि गर्मियों के दिन शुरू हो जाने से रसीले फलों की भी दरकार रहती है. अत: खरबूज, तरबूज और अन्य फलों की आमद अगले सप्ताह से बढनेवाली है. उसी प्रकार रमजान प्रारंभ होते ही सूखे मेवे की डिमांड बढेगी. जो ईद पर परवान पर होगी. व्यापारियों ने खरीदारी तेज कर दी है. अनेक ने बताया कि माल की आवक भी बढ गई है. इस बार का माहे रमजान अदभूत रहेगा. माहे रमजान दौरान हिन्दू बांधवों का भी होली जैसा बडा त्यौहार आयेगा. जिससे मार्केट में आनेवाले दिनों में काफी हलचल और रौनक बढनेवाली है.

* 27 से बोहरा समाज का पवित्र माह !
शहर में बोहरा समाज भी बडी संख्या में रहता है. समाज का पवि रमजान 27 या 28 फरवरी से प्रारंभ होने की जानकारी है. बोहरा मस्जिद सराफा में स्थित है. जहां रमजान की जोरदार तैयारी हो रही है. मस्जिद को सुंदर लाइटिंग से सजाया गया है. विशेष प्रार्थना अर्थात नमाज की व्यवस्था मस्जिद में रहेगी. बोहरा जमात में भी माहे रमजान की खुशियों की आहट महसूस की जा रही है.

Back to top button