अमरावती/ दि. 5– मुस्लिम समूदाय का पवित्र रमजान माह 3 अप्रैल से शुरु हो गया है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस त्यौहार के समय वाहन यातायात की भारी समस्या निर्माण होती है, जिससे व्यापारी व आम जनता को काफी दिक्कते होती है. इस बात का ध्यान रखते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग ने 3 अप्रैल से 3 मई तक पश्चिमी क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया है. जिसमें दोपहर 3 से रात 12 बजे तक निर्धारित किये गए मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लागू की गई है, यह आदेश आगामी 3 मई तक लागू रहेंगे.
शहर के यातायात व्यवस्था को देखते हुए नागपुरी गेट परिसर में पूरे रमजान माह के दोैरान दोपहर 3 बजे के बाद टांगा पडाव चौक से चांदनी चौक, नागपुरी गेट चौक, पठान चौक, नुरानी चौक, पेट्रोल पंप, जमिल कॉलोनी चौक, गुलिस्ता नगर टी पॉईंट से ट्रान्सपोर्ट नगर तक बडी संख्या में भीड दिखाई देती है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है. ट्रान्सपोर्ट चौक से नागपुरी गेट चौक, टांगापडाव से पठान चौक व नूरानी चौक से पठान चौक मार्ग पर दोपहर 3 से रात 12 बजे तक भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि इन मार्गों पर पर्यायी मार्ग के रुप में बायपास वेलकम टी पाँईंट, रहाटगांव रिंगरोड, वलगांव मार्ग से आवागमन किया जा सकता है.