अमरावतीमहाराष्ट्र

‘ रामाधनिया आओ बाबा पधारो म्हारे आंगनिया…’

जस गायक जाजू ने किया परचों का बखान

* स्वयंसिध्दा माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
* राजापेठ रामदेव बाबा मंदिर में झूमे श्रध्दालु

अमरावती/दि.16– स्वयंसिध्दा माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा नववर्ष की पहली दूज उपलक्ष्य राजापेठ स्थित श्री रामदेवबाबा मंदिर में जस गायक मनमोहन जाजू और उनके मंडली द्बारा जम्मा जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें बाबा के सभी 24 परचों का सुंदर बखान जाजू ने किया. भक्त इससे बडे प्रसन्न हुए. अनेक भजनों की ताल पर भाविकों ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. यह भजन हिट रहे. ‘म्हारा कीर्तन में रस बरसाने आओ गजानन आओ, ‘ रामाधनिया आओ बाबा पधारो म्हारे आंगनिया…आओ अजमलजीरा लाला भगत बुलावे हे…पोंगल गडरा महला उपर सुगना नीर बहावे हे… छम-छम नाचे देखो…’

जाजू ने लगभग 7 घंटों की प्रस्तुति में बाबा के सभी परचों का सुंदर, संगीतमय बखान किया. परचों का विवरण दिया. उनका अंदाज उपस्थित भाविकों को लुभा गया. यह आयोजन सफल बनाने स्वयंसिध्दा मंडल की सभी पदाधिकारी और सभासद का योगदान रहा. उनका उत्साह भी देखते ही बना. सभी सखियां सजधज कर बाबा के जन्मोत्सव और ब्यावले में सहभागी हुए. सजीव झांकियां सजाई गई थी. जिससे भक्तों का आनंद बढ गया था. मनमोहन जाजू ने मंच से श्रीरामदेवजी महाराज संस्थान के ट्रस्टियों से प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर के पुन: निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करने का अनुरोध कर तालियां बटोरी.

जाजू के संग कोरस में रवि ओझा, श्रीनिवास आसोपा, प्रेम जाखोटिया, नटवर झंवर, श्यामसुंदर अटल, दीपक उपाध्याय, आत्माराम उपाध्याय, राजेश चांडक रिध्दपुर, मनोहर भूतडा, दीपक गाडवे, जीतू टेलर आदि का सहयोग रहा. इसी प्रकार बाबा के भक्त बडी संख्या में उपस्थित रहे. जय जोशी, सागर गुप्ता, लकी पांडे, संजय भूतडा, संतोष राठी, जुगल राकेचा, नंदू राठी, सीताराम राठी, प्रमोद राठी, अमित करवा, नंदलाल सारडा, प्रकाश करवा, प्रदीप मुंधडा, रामाधनी परिवार, सुरेश करवा, किशोर गट्टानी, सीए राजेश हेडा, दिनेश भूतडा, ओमप्रकाश बजाज, प्रा. डॉ. विजय भांगडिया, डॉ. रामगोपाल तापडिया, डॉ. सारडा, ब्रिजमोहन राठी, वीरेंद्र शर्मा, दर्शन कलंत्री, अजय राठी, संजय अग्रवाल, विनोद जाजू, जयंत जाजू, श्रीकिसन व्यास आदि अनेक भक्तों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button