रमाई आवास योजना का अनुदान वितरण शुरु
मनपा को मिला पत्र, दो हजार लाभार्थियों को मिलेगी पहली किश्त

अमरावती /दि.25– अनुसूचित जाति संवर्ग के नागरिकों को उनके अधिकार का पक्का घर मिले इस बात के मद्देनजर रमाई आवास योजना हेतु अमरावती महानगर पालिका को 25 करोड रुपयों की निधि मंजूर हुई है. अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व बडनेरा के विधायक रवि राणा द्वारा राज्य सरकार के पास सातत्यपूर्ण प्रयास किए जाने के चलते करीब दो हजार लाभार्थियों को घरकुलों की पहली किश्त का वितरण गुरुवार से करना शुरु कर दिया गया है.
उल्लेखनीय हैं कि, भीम शक्ति संगठन के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने भी विगत 27 मार्च को समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त को निवेदन प्रस्तुत कर मनपा अंतर्गत रमाई योजना के तहत वर्ष 2024-25 में मंजूर दो हजार घरकुलों के लिए 25 करोड रुपयों की निधि वितरित करने की मांग की थी.
* सन 2024-25 में 2223 घरकुलों का लक्ष्य
वर्ष 2024-25 में अमरावती मनपा को रमाई आवास योजना के तहत 2223 घरकुलों का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से 1100 पात्र लाभार्थियों की आक्षेप सूची हाल ही में प्रकाशित की गई. वहीं नगर परिषद प्रशासन ने 223 घरकुलों को मंजूरी प्रदान की.
* लाभार्थियों को 25.87 करोड रुपए वितरित
सन 2024-25 में रमाई आवास योजना अंतर्गत अमरावती मनपा को दो हजार तथा नगर प्रशासन अमरावती को 223 घरकुलों हेतु मंजूरी मिली है. जिनके लाभार्थियों को वितरित करने हेतु 25.87 करोड रुपयों की निधि भी मंजूर की गई है.
* 15 वर्ष में रमाई आवास योजना का लेखाजोखा
वर्ष घरकुल संख्या
2010 293
2011 70
2012 350
2013 1994
2014 00
2015 766
2016 1461
2017 115
2018 697
2019 00
2020 00
2021 500
2022 00
2023 964
2024 2000