* लक्ष्य पूरा करने हेतु केवल 3 माह का समय शेष
अमरावती /दि.12– जिले में वर्ष 2024-25 हेतु रमाई आवास योजना के तहत 3 हजार 410 घरकुलों का टारगेट प्राप्त हुआ है. परंतु इस योजना के लिए एक भी तहसील से अब तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं अब जारी आर्थिक वर्ष को खत्म होने में महज 3 माह का समय शेष है. ऐसे में इन 3 माह के दौरान इस योजना के लक्ष्य को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसके लिए प्रशासन को काफी बडी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
बता दें कि, जिले मेें इस समय विविध घटकों के हजारों लाभार्थी घरकुलों की प्रतीक्षा में है. प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दूसरे चरण का लक्ष्य इस वर्ष लंबी प्रतीक्षा के बाद पूरा हो पाया है. वहीं मोदी आवास योजना का लक्ष्य अब तक सरकार की ओर से प्राप्त भी नहीं हुआ है. इसी बीच रमाई आवास योजना को पात्र लाभाथी भी नहीं मिल रहे, यानि किसी एक योजना में हजारों लाभार्थी लाभ मिलने की प्रतीक्षा में है, तो दूसरी योजना में लाभार्थियों की किल्लत है. रमाई आवास योजना के तहत अमरावती जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा को 3 हजार 410 घरकुलों का टारगेट प्राप्त है और इस विभाग में तहसील निहाय टारगेट का विभाजन भी कर दिया है. परंतु अब तक रमाई आवास योजना के लाभ हेतु पंचायत समितियों के मार्फत कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि अब जारी आर्थिक वर्ष खत्म होने में महज 3 माह का समय शेष है और इस कालावधि के भीतर 3 हजार 410 घरकुलों का मंजूरी प्रदान करना आवश्यक है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जिले की 14 तहसीलों के अधिक से अधिक लाभार्थियों से रमाई आवास योजना हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे है.
* तहसीलनिहाय लक्ष्य
अमरावती 300
अचलपुर 215
अंजनगांव सुर्जी 325
भातकुली 300
चांदूर रेल्वे 350
चांदूर बाजार 300
चिखलदरा 300
दर्यापुर 520
धामणगांव रेल्वे 100
धारणी 50
मोर्शी 130
नांदगांव खंडे. 400
तिवसा 40
वरुड 270
कुल 3,410