अमरावती
रामकृष्ण घाणे का निधन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-37-3.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.11- तहसील के विविध सेवा सहकारी सोसायटी के सेवानिवृत्त सचिव रामकृष्ण गोविंदराव घाणे का बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. वह अपने पश्चात पत्नी, पुत्र, पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड गए है. आशा-मनिषा के सामने मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सामजिक कार्यकर्ता तथा बनोसा सेवा सहकारी सोसाइटी के सचिव संदीप पाटील घाणे के वह पिता थे.