रामकृष्ण क्रीडा आश्रम स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यायल का शानदार रहा नतीजा
तारमणी जावरकर को मिले ७०.७६ फीसदी अंक
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षामंडल की ओर से घोषित किए गए कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणामों रामकृष्ण क्रीडा आदिवासी आश्रम स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय ने शानदार प्रर्दशन किया. इस महाविद्यालय की छात्रा तारामणी जावरकर ने सबसे ज्यादा ७०.७६ फीसदी अंक प्राप्त किए. इस महाविद्यालय में सभी आदिवासी छात्र दुर्गम व अतिदुर्गम इलाकों के है. इस महाविद्यालय के सभी छात्र छात्रावास में रहते है. आदिवासी आश्रम स्कूल के छात्र पढाई के साथ साथ खेल में भी अपना लोहा मनवा रहे है. अनिल तोडकर ने अंर्तराष्ट्रीय कुश्ती खेल में विदेशी जमीन पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. उसका चयन ऑलम्पिक खेल स्पर्धा के लिए किया गया है. महाविद्यालय का नतीजा ९७.५० फीसदी रहा है. संस्था की ओर से प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश देशपांडे, डॉ. रमेश गोडबोले, डॉ. श्रीकांत चेंडके, डॉ. माधुरी चेंडके, आश्रम स्कूल विभाग संचालक राजेश महात्में, प्रा. संजय तीरथकर, स्कूल प्राचार्य सुरेश भारसाकले सहित अन्यों ने अभिनंदन किया है.