अमरावती

जिलास्तरीय शालेय कबड्डी स्पर्धा में रामकृष्ण विद्यालय रहा विजेता

शिवाजी विद्यालय उपविजेता

अमरावती/ दि. 9– क्रीडा व युवकसेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद अमरावती, जिला क्रीडा कार्यालय अमरावती व कबड्डी एमेच्योर एसोसिएशन अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय शालेय कबड्डी स्पर्धा के 17 वर्ष के आयुवर्ग का फायनल मैच बुधवार को रामकृष्ण विद्यालय और शिवाजी बहुउद्देशीय माध्यमिक विद्यालय के बीच खेला गया. इस फायनल मैच में रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता रही.
पंचवटी चौक स्थित शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर 5 दिसंबर से शुरू हुई यह स्पर्धा 7 दिसंबर को समाप्त हुई. स्पर्धा में 14, 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र व छात्राओं के मुकाबले हुए. 5 दिसंबर को पहले दिन सभी आयुवर्ग के छात्राओं के मैच हुए. स्पर्धा में 14 वर्ष आयु वर्ग से कस्तुरबा विद्यालय, 17 वर्ष आयुवर्ग से शिवाजी मराठा शाला स्टेशन ब्रांच तथा 19 वर्ष के आयुवर्ग में तक्षशिला कनिष्ठ महाविद्यालय की टीम विजेता रही. 6 दिसंबर को 14 व 19 वर्ष के आयुवर्ग के छात्रों के मैच में 14 वर्ष आयुगुट में मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख शाला को हराकर मणिबाई गुजराती स्कूल की टीम विजेता रही. इसी तरह 19 वर्ष के आयुगुट में रामकृष्ण आश्रम शाला को पराजित कर रामकृष्ण विद्यालय की टीम विजेता रही. इसी क्रम मेें बुधवार को 17 वर्ष के आयुवर्ग के मैच हुए. इसमें मनपा क्षेत्र की 28 शालेय टीम का समावेश था. वॉटर फाइनल मैच में भाग्यश्री विद्यालय,गणेशदास राठी विद्यालय, सरस्वती विद्यालय और गांधी विद्यालय को पराजित कर रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय, तखतमल हाईस्कूल, श्री शिवाजी मराठी स्टेशन ब्रांच व श्री शिवाजी बहुउद्देशीय माध्यमिक शाला की टीम सेमीफाईनल में पहुंची. सेमीफाईनल मैच में रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय ने तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल की टीम को 29-7 के स्कोर से तथा श्री शिवाजी बहुउद्देशीय माध्यमिक शाला ने श्री शिवाजी स्टेशन ब्रांच की टीम को 30-22 के स्कोर से पराजित किया. फाइनल मैच में रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय ने शिवाजी बहुउद्देशीय विद्यालय को 29-22 के स्कोर से पराजित किया और स्पर्धा में विजेता रही. विजेता और उपविजेता टीम को श्री शिवाजी बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला के प्राचार्य दिनेश जवंजाल के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई. इस समय स्पर्धा के संयोजक संदीप इंगोले, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, अकील शेख, संतोष अरोरा, महेश अलोने, अजय केवले, संदेश गिरी, वीरेन्द्र देशमुख, नितीन चवाले, विजय मानकर व वीरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button