अमरावती

रामपंचायतन मंदिर में रामजन्मोत्सव कार्यक्रम

श्रीराम कथा का ऑनलाइन आयोजन

अमरावती/दि.14 – स्थानीय नरसम्मा परिसर के रामपंचायतन मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव निमित्त विविध धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गुढ़ीपाडवा से रामनवमी दरमियान किया जा रहा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती आदि कार्यक्रम कोविड संदर्भ के नियमों का पालन कर किये जा रहे हैं. साथ ही श्रीराम जन्मोत्सव निमित्त श्रीराम कथा का ऑनलाइन आयोजन किया गया है. 13 से 21 अप्रैल तक भक्ति देशमुख की रंजक जानकारी पर रामकथा का ऑनलाइन प्रसारण नरसम्मा हिरेय्या शैक्षणिक ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर किया गया है.
दूर दृश्य तकनीकी प्रणाली व्दारा आयोजित कार्यक्रम में सभी श्रध्दालुओं से सहभागी होने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Back to top button