ब्राथी तेली साहू समाज सेवा समिति के नए अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता विकास की डगर पर आगे होगा समाज
शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता
* बनाएंगे भव्य साहू समाज लॉन
* अमरावती मंडल से विशेष बातचीत
अमरावती /दि. 9- जमीन से जुडे व्यक्तित्व के धनी और ब्राथी तेली साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुरदास गुप्ता ने कहा कि, समाज को विकास की डगर पर आगे ले जाने के लिए सभी को साथ लेकर सर्वतोपरी प्रयत्न करेंगे. शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र को बेशक प्राथमिकता दी जाएगी. उसी प्रकार बदलते समय के साथ समाज में हो रहे परिवर्तनों पर भी हमारा ध्यान है. समाज का भव्य साहू समाज लॉन बनाने का भी लक्ष्य हमारे सामने हैं. रामचंद्र गुप्ता आज दोपहर अमरावती मंडल से विशेष बातचीत कर रहे थे. पेशे से उद्यमी रामचंद्र गुप्ता शिवभक्त और हनुमान भक्त के रुप में विख्यात है एवं अत्यंत सहज-सरल स्वभाव के व्यक्ति है. इन्हीं गुणों की बदौलत उनका समाज के अध्यक्षपद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. अच्छी बातों को अंगीकार करने में अग्रणी गुप्ता श्रीक्षेत्र तपोवनेश्वर के भी ट्रस्टी हैं.
* व्यापक समाज, कार्य भी बडे
रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि, साहू तेली समाज अमरावती में काफी बडा है. उसी प्रकार समाज के कार्य और कार्यक्रम भी काफी होते हैं. मसानगंज, मोरबाग, साहू बाग में समाज के अधिकांश सभासद बसे हैं. उसी प्रकार साहू मंगल कार्यालय, साहू बाग, छत्रसाल शिक्षा समिति, बालाजी मंदिर, साहू पुस्तकालय और अन्य उपक्रम है.
* विशेष उपलब्धि है बालाजी शोभायात्रा
भगवान बालाजी की वामन द्वादशी पर नगर में निकाली जाती बालाजी शोभायात्रा अंबानगरी की सांस्कृतिक धरोहर बनी है. यह शोभायात्रा साहू तेली समाज द्वारा उत्साह और श्रद्धापूर्वक निकाले जाने की जानकारी देते हुए रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि, प्रत्येक समाजबंधु-भगिनी इस शोभायात्रा में सम्मिलित रहता है. उसी प्रकार अन्य उपक्रमों में भी समाज के लोगों का उत्साहपूर्ण सहभाग ब्राथी तेली साहू समाज सेवा समिति का बेहतर कार्यो का उदाहरण है. समाज की ओर से कर्माबाई जयंती मनाई जाती है. अन्नकूट का उपक्रम भी शामिल है.
* शिक्षा पर ध्यान अधिक
स्वयं श्री टाइल्स प्रतिष्ठान के संचालक रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि, समय को देखते हुए शिक्षा का अत्यंत महत्व है. अत: वे समाज में लडके-लडकियों सभी की उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु तत्पर रहेंगे. समाज में युवा काफी जागरुक है. अपने करियर को लेकर जागरुक युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया जाना है. ऐसे ही लडकियों की शिक्षा पर भी बराबर ध्यान देने का प्रयत्न है.
* बनाएंगे भव्य साहू समाज लॉन
समाज की हजारों की सदस्य संख्या है. साहू मंगल कार्यालय, साहू बाग है ही. 6 एकड जमीन समाज के पास है. जहां भव्य साहू समाज लॉन विकसित करने की योजना है. यह लॉन आधुनिक सुख-सुविधा से परिपूर्ण होगा. ऐसे ही 30-40 कमरे उसमें रहेंगे. जहां मंगल प्रसंग अच्छे से संपन्न हो जाए. बदलते दौर को देखते हुए सामाजिक समस्याओं पर भी ध्यान है. सभी को साथ लेकर एवं विचारपूर्वक निर्णय करने की बात प्रश्न के उत्तर में नए अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कही.
* परिवार में दो पुत्र, एक पुत्री
रामचंद्र गुप्ता के बडे भाई प्रेमचंद्र गुप्ता है. वहीं छोटे भाई सुगनचंद गुप्ता थे. उनके दो बेटे श्रीकांत और ऋषि हैं. पत्नी संगीता सुघड गृहिणी है. वहीं पुत्र श्रीकांत और ऋषि उनके कामकाज में हाथ बंटाते हैं. उसी प्रकार प्रॉपर्टी बिझनेस भी रामचंद्र गुप्ता सक्रिय हैं. शहर के युवा समाजसेवी सागर गुप्ता रामचंद्र के जंवाई हैं. रामचंद्र गुप्ता की बेटी श्रुति का विवाह सागर गुप्ता से हुआ है. बेटे श्रीकांत का विवाह प्रियंका से हुआ है.