अमरावतीमहाराष्ट्र

रामदास बैलमारे भातकुली तहसील प्रमुख पद पर नियुक्त

शिवसेना उबाठा ने सौंपी जिम्मेदारी

अमरावती/दि.17-शिवसेना उबाठा के भातकुली तहसील प्रमुख पद पर रामदास बैलमारे की नियुक्ति की गई है. हिंदूह्दय सम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से तथा शिवसेना संपर्क नेता अरविंद सावंत के मार्गदर्शन में रामदास बैलमारे का तहसील प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. शिवसेना उपनेता नितिन बापू देशमुख की मुख्य उपस्थिति में उनकी नियुक्ति की गई. भातकुली तहसील प्रमुख पद पर नियुक्ति होने पर तहसील के पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने रामदास बैलमारे का अभिनंदन किया.

Back to top button