अमरावतीमहाराष्ट्र

रामदेव बाबा आरती ग्रुप ने किया प्रयागराज प्रस्थान

गगनभेदी जयकारा, महिलाएं एवं बच्चे भी उत्साहित

अमरावती/ दि. 24– राजापेठ रामदेव बाबा मंदिर के आरती ग्रुप ने गुरूवार सबेरे बाबा की ज्योत आरती पश्चात देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए उत्साह से प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया. इस समूह में महिलाओं और बच्चों का भी समावेश है. बल्कि उनका महाकुंभ के प्रति उत्साह देखते ही बना. कल ही उनका संगम में पवित्र डुबकी लगाने का मानस है.
आरती ग्रुप के कमलकिशोरजी मालानी,.सुषमा मालाणी, बंकटलालज़ी राठी, शीतल राठी, वीरेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, मधुसूदन डागा, शीला डागा, जयंत जाजू, रेखा जाजू, अजय राठी, हर्षा राठी,संतोष राठी, रजनी राठी, पंकज खंडेलवाल, प्रियंका खंडेलवाल, संजय अग्रवाल (तलवेल वाले), मीना अग्रवाल, संजय भूतडा, चंदा भूतडा, नीला सारडा, गोविन्द चांडक, मेघा चांडक, सरिता बलदवा, संतोष चांडक, कंचन चांडक, शीतल राठी, सुनील भट्टड, कृष्णा भट्टड, नरेंद्र जाजू, आरती जाजू,रवि बजाज, राखी बजाज, सुशील सारडा, उज्वला सारडा, सतीश राठी, समीर अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, रिया अग्रवाल, सानवी अग्रवाल व तन्मय जाजू आदि आज सबेरे निजी वाहनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए.

Back to top button