रामदेव बाबा प्राचीन मंदिर में मनाया राम जन्मोत्सव

अमरावती/दि.7-रविवार 6 अप्रैल को,चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलल्लाजी के जन्मोत्सव का उत्सव दोपहर ठीक 11 बजे श्री रामदेव बाबा प्राचीन मंदिर, प्रभात चौक में विराजित श्री राम दरबार के समक्ष धूमधाम एवं पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर समूचे मंदिर को सुंदर सजावट सभी का आकर्षण का केंद्र रहा. इस महोत्सव की शुरुआत में घी का दीपक प्रज्वलीत कर पूरे श्रद्धा के साथ सभी उपस्थित भक्त ओम श्रीरामाय नमःइस चमत्कारिक मंत्र का 108 बार सामूहिक उच्चारण जाप के बाद दोपहर ठीक 12 बजे रामजी की भक्तिमय आरती हुई. आरती के तुरंत बाद अंत में प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ. सभी सनातनियों ने यथासमय अपनी वैयक्तिक रुद्राक्ष या तुलसी माला एवं आसन के साथ उपस्थित रहकर, जय बाबारी मित्र परिवार, अमरावती के इस छोटेसे धार्मिक प्रयास का सभी भक्त प्रेमी ने लाभ लिया.