अमरावती

रामदेव बाबा की माघ सुदी दशमी के अवसर पर भजन संध्या

संगीता खंडेलवाल ने भजनों से बांधा समां, राजापेठ रामदेवबाबा मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.1- राजापेठ स्थित रामदेव महाराज संस्थान अंतर्गत रामदेव बाबा महिला मंडल व्दारा मंगलवार को रामदेव बाबा की माघ सुदी दशमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन गायिका संगीता खंडेलवाल ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
भजन गायिका संगीता खंडेलवाल ने राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में अनेक भजन प्रस्तुत किए. दोपहर 4 बजे से प्रारंभ हुई भजन संध्या में संगीता खंडेलवाल ने ‘गजानंद सरकार पधारो मिठी-मिठी…, मेरे संवारिएं कीर्तन की है रात…, लाल लंगोट थारे हाथोे में सोटो…, दुनिया से सहारा क्या मांगू तेरा सहारा काफी है…, मरुधर में ज्योत जगाए’ जैसे विविध मधुर भजनोें से संपूर्ण मंदिर परिसर का वातावरण धार्मिकमय हो गया. भजन संध्या में उपस्थित महिलाएं भी झूमने से खुद को नहीं रोक पाई. भजनों के बाद ज्योतआरती हुई. भजन संध्या में रजनी राठी, अरुण राठी, ज्योती जाजू, मीना नावंदर, मीना चांडक, दिप्ती सारडा, मेघा चांडक, सीमा जाजू, मंजू हेडा, प्रेरणा ददलानी, सुनीता वर्मा, हेमा गट्टाणी, अर्चना बजाज, दुर्गा हेडा, संतोष सारडा, माधुरी सोनी, सुनीता सोनी, कोमल सोनी, सुचिता भूतडा, अर्चना कोठारी, रत्ना बंग, कविता मोहता, चंदा भूतडा, शारदा पवार, रेखा भूतडा, भारती आसोपा, रश्मी जाखोटिया समेत सैकडों महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button