अमरावतीमहाराष्ट्र

रामदेव बाबा महिला मंडल का नया साल 2025 स्वागतम

राजापेठ मंदिर में धूमधाम पूर्ण आयोजन

* लेझीम डान्स और काफी कुछ
अमरावती /दि. 30– राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में 27 दिसंबर दोपहर 4 बजे श्री रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा नववर्ष स्वागतम 2025 कार्यक्रम आयोजित कर धूमधड़ाके के साथ किया गया. महिला मंडल ने इस आयोजन में बडी धूम की. लेझीम डान्स किया गया. वहीं विविध गेम खेले गए. हाल ही में सीए बने वेदांत सारडा का स्वागत भी किया गया. सुरुची पूर्ण भोजन का आनंद लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ.
सर्वप्रथम आनेवाली सभी साथियों को बैलून और फ्लावर देखकर म्यूजिक के साथ स्वागत किया गया. सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने नृत्य और बलून के साथ धूम और मस्तीके अंदाज़ अपनी एंट्री ली. लता मूंदड़ा ने धुआंधार मंच संचालन किया.
शुरुआत में इना मीना डीका.. के गीत पर वैशाली चांडक में नृत्य शानदार नृत्य प्रस्तुत कियाआवारे भावारे होले..मुड़ मुड़ के ना देख.. पापा कहते हैं गीत पर सुनीता वर्मा, रजनी राठी, संतोष सारडा, किरण मंत्री, लता मूंदड़ा, भारती आसोपा ने नृत्य प्रस्तुत किया. नए साल के स्वागत में सभी ग्रुप सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स ने लेजिम डांस किया. रत्ना बंग, शारदा पवार द्वारा ग्रुप गेम्स और सदस्यों द्वारा हाऊजी खिलाए गए. जिसके विजेता संगीता खंडेलवाल, दुर्गा हेड़ा, अर्चना कोठारी, बीना चांडक रही.
सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स का अध्यक्ष और सचिव द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीता वर्मा, रजनी राठी, लता मूंदड़ा, शारदा पवार, रत्ना बंग, संतोष सारडाल किरण मंत्री, भारती आसोपा, वैशाली चांडक ने अथक प्रयास किए. साथ ही अध्यक्ष सुषमा भूतड़ा, सचिव वीणा चांडक ने अपना विशेष सहयोग दिया. सभी सखियां रंग बिरंगी ड्रेस परिधान में थी.
इस कार्यक्रम में वीणा चांडक सुषमा भूतड़ा, सुचिता भूतड़ा दुर्गा हेडा, संगीता टवानी, कोमल सोनी, अर्चना कोठारी, संगीता खंडेलवाल, सावित्री लड्ढा, सीमा जाजू, शारदा पवार, रश्मि जाखोटिया, मीना नावंदर, अरुणा राठी, पूजा मालानी, मंजू हेडा, कविता मोहता, मेघा चांडक, अर्चना बजाज, रचना राठी, वर्षा चांडक, कंचन चांडक, कविता खंडेलवाल, सरिता बलदावा आदि ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर धमाल मचाई.

Back to top button