अमरावती

अंबापेठ में रामदेव बाबा का जम्मा जागरण

मालानी निवास पर जय जोशी के स्वर में गूंजा खम्मा-खम्मा

अमरावती/दि.28- अंबा पेठ में मालानी निवास पर बाबा रामदेव का जम्मा जागरण मालानी जी के निवास स्थान पर गायक श्री जय जोशी द्वारा कल हुआ. सभी भक्तगणो बाबा के दर्शन लेकर ज्योत डालकर बडी संख्या मे उपस्थित राहकर लाभ लिया. बाबा रामदेव के भक्त गायक जय जोशी और उनकी टीम ने यहां प्रस्तुति की. दोपहर 3 बजे से रात को 10 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. तत्पश्चात सभी को प्रसादी भी दी गई. बाबा के पर्चे, ब्यावला और झांकियों के साथ सभी ने इस का आनंद लिया. आदित्य मालानी और उनकी धर्मपत्नी समीक्षा ,साक्षात बाबा रामदेव के रुप में आए और सभी को मुग्ध कर गए. खास करके इस कार्यक्रम में पांढरी के नरेशबाबा विशेष रूप से उपस्थिति थे. पूर्व विधायक श्री मितेशजी भांगड़िया परिवार के साथ बाबा रामदेव जी के जन्म उत्सव में शामिल होकर सब का आनंद द्विगुणित किया. बाबा के जयकारे से सारा अंबापेठ गूंज रहा था. सभी भक्तों ने लाभ लेकर बाबा की असीम कृपा के लिए बाबा के दर्शन, ज्योत लेकर प्रसाद लेकर आनंद लिया। आयोजन अंबापेठ की 5 सखियों ने मिलकर किया जिसमें कल्पना हेड़ा, संगीता मालानी, संगीता गट्टानी ,नेतल नावंदर,कल्पना मूंदड़ा, संजय मालाणी, प्रवीण हेड़ा, संदीप नावंदर, राजेश मूंदड़ा ,महेश गट्टानी ने सभी को बाबा के भजन का रसपान करा कर एक भक्तिमय वातावरण में आनंद उत्सव के साथ शामिल सभी को कर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया. जस गायक जोशी के साथ विनोद जी वाटकर पुरुषोत्तम लोखंडे, राजेश तूपने, विवेक बसरिया, श्रीनिवास आसोपा, महेश शर्मा ने बहुत ही अच्छा म्यूजिक और गायन का साथ दिया. कार्यक्रम में रश्मी नावंदर,
शेवंती मुद्दड़ा, शोभा हेड़ा, शारदा मालानी, मनीषा मालानी, गोमती राठी गोमती राठी ,सावित्री जालान, स्वाति राठी, चंचल जालान ,अलका जोशी, अलका मालू ,शोभा धामट,रंजना राठी, अर्चना लाहोटी ,प्रशांत राठी, वंदना राठी , सुनीता खंडेलवाल, वंदना खत्री, राखी खंडेलवाल सरोज खंडेलवाल, मिथिलेश खंडेलवाल, कंचन जोशी एवं अन्य पुष्पा राठी, पदमा झबर, नीतू कलंत्री, सरिता गांधी ,वीना राठी, शीतल कासट,
राधावल्लभजी मूंदड़ा, सतीश राठी , प्रवीण कलंत्री ,हरीश भैयाजी , रिंकू सरदार ,प्रवीण मालानी ,अशोक जाजू, प्रेम शर्मा, राजू दवे, प्रकाश श्रीमाली, मनोज राठी, रोहित सोमाणी आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button