अमरावती-दि. 6 कलयुग के साक्षात अवतारी द्बारकाधीश का अवतार श्री रामदेव बाबा के जन्म उत्सव निमित्त भादवा उत्सव मेला दूज से दशमी तक धूमधाम से मनाया जाता है. बाबा की जीवन लीला जम्मा जागरण के स्वरूप बखान की जाती है. बाबा के जन्म से समाधि तक 24 वर्षो का गुनगान किया जाता है. श्री रामदेव बाबा के भादवा मेला ंअंतर्गत समापन पर श्री रामदेव बाबा निवास बच्छराज प्लॉट में गुप्ता जी के निवास स्थान पर बाबा की दशमी का पावन दिन 5 सितंबर को शाम 6 बजे से जम्मा जागरण शुरू हुआ. अमरावती निवासी सुप्रसिध्द युवा जम्मा गायक जय जोशी व सहयोगी सुमित (बावरा) मुखार विंद से बाबा के जम्मे में जन्म उत्सव घोडे का पर्चा पांच पीर को दिया पर्चा भैरव राक्षस का वध ब्यावला जैसे अनेक परचेय प्रस्तुत किए. सर्वप्रथम सागर महेशचंद्र गुप्ता ने सहपत्री गणेशजी और रामदेव बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा की जोत जलाई व जम्मा गायक जय जोशी ने अपनी सुमधुर वाणी में गीत प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर गुप्ता परिवार द्बारा जम्मा गायक जय जोशी व सहयोगी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में उप महापौर कुसुमताई साहू आदि अनेक मान्यवरों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सागर गुप्ता, कार्तिक व्यास, लकी पांडे, हस्तीमल टेलर, आसोपा, एड. गोपाल बजाज, प्रणय साहू, रामचंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.