रामदेवबाबा ध्वजा यात्रा का चांदुर रेल्वे में भव्य स्वागत
21 मंदिरों में बाबा की पचरंगी ध्वजा लगाने का संकल्प
चांदुर रेल्वे/ दि. 1 – रामदेव बाबा दर्शन सेवा समिति जलगांव जामोद और संग्रामपुर तहसील की ओर से माघ उत्सव के दौरान 29 एवं 30 जनवरी को बाबा के 21 मंदिरों में बाबा की पचरंगी ध्वजा लगाने का संकल्प किया है. यह ध्वजा यात्रा तिवसा मार्ग से रविवार को दोपहर 2 बजे चांदुर रेल्वे अमरावती रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर पहुंची. इस ध्वज यात्रा का शहर में आगमन होने पर बाबा के भक्तों द्बारा भव्य स्वागत किया गया. डागरीपुरा स्थित पुरातन रामदेव बाबा मंदिर से शहर के प्रमुख मार्ग पर भ्रमण करते बैंड बाजे के साथ झूमते गाते बाबा के जयकारों के साथ सिनेमा चौक के रामदेवबाबा मंदिर में पहुंची. यहां नगर नवदुर्गा मंडल की ओर से स्वागत सत्कार कर रामदेवबाबा उत्सव समिति जलगांव व स्थानीय भक्तों द्बारा ध्वजा की पूजा और आरती कर भक्तिभाव से भजन का आनंद लेते हए बाबा के जयकारे लगाकर मंदिर के कलश पर ध्वजा लगाई गई. इस समय माहेश्वर मंडल के अध्यक्ष किशोर गगन, अतुल चांडक और नगर नवदुर्गा मंडल के सतीश जयस्वाल, दिनेश मारोटे, आशीष जालान ने सभी भक्तों का शब्द सुमन से स्वागत कर उपस्थित भक्तों में अल्पोहार, गन्ने का जूस वितरित किया गया. यहां से यात्रा आगे धामणगांव, पुलगांव की ओर प्रस्थान हुई. इस समय माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी संगठन, महिला मंडल, रामदेवबाबा भक्त परिवार, नगर नवदुर्गा मंडल, राजस्थानी महिला मंडल, श्याम बाबा परिवार भक्त उपस्थित थे.