अमरावती

बच्छराज प्लॉट में रामदेवबाबा का विशाल जम्मा जागरण

भादवा सुदी दुज निमित्त जागरण कार्यक्रम

सुरेशचंद्र गुप्ता परिवार की आस्था
अमरावती-/ दि. 29 स्थानीय बच्छराज प्लॉट परिसर में सुरेशचंद्र अर्जुनदास गुप्ता परिवार की ओर से रविवार को भादवा सुदी दुज निमित्त रामदेवबाबा का जागरण व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विवेक गुप्ता पार्थ व आकाश गुप्ता सार्थ के भजनों पर श्रध्दालू इस दौरान मंत्रमुग्ध हो उठे थे. पीथम धरा सुम्हारा पीरजी पधारियां घर अजमल अवतार किए, खम्मा खम्मा हो कंवर अजमल की जैसे भजनों पर श्रध्दालू झुम उठे थे.
बच्छराज प्लॉट परिसर में आयोजित रामदेव के भजन एवं विशाल जागरण कार्यक्रम का आगाज दोपहर 2 बजे हुआ. गायक विवेक गुप्ता पार्थ, आकाश गुप्ता सार्थ न बाबा के पूरे चौबीस पर्चो का प्रसंग प्रस्तुत करते हुए भजन प्रस्तुत किया. रात बाबा आज थाणे आनो है जैसे एक से बढकर एक बाबा के भजन व पर्चे प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समूचा परिसर इस दौरान भक्तिमय हो उठा था. भजन के माध्यम से बाबा के जीवनी पर बडे ही प्रभावी तरीके से प्रकाश डाला. बाबा रामदेव जागरण निमित्त यहा ज्योत प्रज्वलित की गई. जिसका सैकडो श्रध्दालुओं ने दर्शन लाभ लिया. इस दौरान सुरेशचंद्र अर्जुनदास गुप्ता के अलावा सचिन साहू, सुरेशचंद्र साहू, रोहित गुप्ता, अक्षय सरबेरे, किशोर सरबेरे, कुणाल पारेख, नेहा गुप्ता, शिवानी गुप्ता,दीपक गुप्ता, ज्योति साहू, ममता साहू, श्रध्दा साहू, आरती गुप्ता, आरती साहू, लीना साहू, शिमला साहू, सूर्यकांत पारेख, मनोज सारडा, अभिषेक गुल्हाने, विशाल गुुप्ता, सुरेश गुप्ता, समर्पण परिवार आदि उपस्थित थे.

51 वर्षो से निरंतर आयोजन
बच्छराज प्लॉट परिसर निवासी सुरेशचंद्र अर्जुनदास गुप्ता परिवार की ओर से 51 वर्षो से अखंडरूप से भादवा सुदी दुज निमित्त बाबा का जागरण कार्यक्रम लिया जाता है. लक्ष्मी गुप्ता की पहल पर यह आयोजन शुरू किया गया. अर्जुनदास गुप्ता परिवार बाबा के परम भक्तों में शामिल है ऐसा कहा जाता है. कार्यक्रम के दौरान समूचा परिवार बाबा के भक्तों में तल्लीन हो उठा था.

Related Articles

Back to top button