अमरावती/दि.27- विश्वज्योति महात्मा बसवेश्वर जयंती उत्सव 2023 निमित्त वीरशैव शिक्षण प्रसारक मंडल, वीरशैव विकास समिति, वीरशैव महिला मंडल, वीरशैव छात्रावास संस्था व वीरशैव लिंगायत समाज अमरावती की तरफ से वीरशैव लिंगायत समाज अमरावती के प्रतिष्ठित मेंडसे परिवार के वरिष्ठ सदस्य शंकर मंदिर संस्थान के सचिव वीरशैव समाज के वरिष्ठ समाजसेवक रमेश आप्पा वीराप्पा मेंडसे को समाजभूषण पुरस्कार देकर हाल ही में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प.ब्र. वीरुपाक्ष शिवाचार्य कपिलधार मन्मथधाम और प.ब्र. शिवशंकर शिवाचार्य स्वामी नेरपिंगलाई उपस्थित थे. यह पुरस्कार पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों प्रदान किया गया.
रमेश आप्पा मेंडसे पिछले 45 साल से समाज कार्य में सक्रिय है. वीरशैव शिक्षण प्रसारक मंडल के वे 20 साल सचिव थे. इस पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने समाज के प्रत्येक घटक तक पहुंचकर वीरशैव प्रसारक मंडल के लिए चंदा जमा कर समाज के जरुरतमंद विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिकिा निभाई. वीरशैव छात्रावास के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मृगेंद्र मठ संस्थान यानी आज का वीरशैव मंगल कार्यालय है. इस संस्था पर भी उन्होंने कोषाध्यक्ष के रुप में कुछ वर्ष सेवा दी. समाज के प्रत्येक कार्य में वे हमेशा अग्रसर रहते समाज के किसी भी काम में वे सहभागी होकर काम की जिम्मेदारी निभाते हैं, शांत व मिनलसार स्वभाव के रमेश आप्पा छोटो के साथ छोटा और बडों के साथ वरिष्ठ जैसे रहकर प्रत्येक कार्य में शामिल होते हैं. श्री शंकर मंदिर संस्थान रहाटगांव के प्रत्येक काम में वह विशेष ध्यान देते है. श्रावण माह में हर दिन होने वाले अभिषेक की जिम्मेदारी वे हमेशा संभालते है. उनके इस सामाजिक कार्यो को देखते हुए बसवेश्वर जयंती उत्सव समिति ने उन्हें समाजभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया. यह पुरस्कार मिलने पर सभी ने उनका अभिनंदन किया है.