रमेश बुंदिले बोले -मुझे कोई फर्क नहीं, जनसेवा के लिए गठजोड का ही प्रत्याशी
भाजपा ने एक और पूर्व विधायक को किया बाहर
* प्रदेश कार्यालय से जारी हुआ आदेश
दर्यापुर/ दि. 7- विधानसभा चुनाव चलते भारतीय जनता पार्टी ने विद्रोहियों पर निष्कासन का हंटर जारी रखा है. ताजा कार्रवाई में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले को अनुशासन भंग करने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने अमरावती मंडल से बातचीत में इस कार्रवाई की पुष्टि की. वहीं भाजपा कार्यालय द्बारा बताया गया कि महासचिव विक्रांत पाटिल के निर्देश पर रमेश बुंदिले पर एक्शन लिया गया है. भाजपा ने विशेष रूप से केवल बुंदिले के निष्कासन का आदेश जारी किया गया है. भाजपा पहले जगदीश गुप्ता, तुषार भारतीय जैसे धुरंधर नेताओं पर एक्शन ले चुकी है. ऐसे में रमेश बुंदिले की बगावत के बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं किए जाने से चर्चा शुरू हो गई थी. बुंदिले ने महायुति सरकार को समर्थन कर रहे विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी में एन्ट्री लेकर दर्यापुर सीट से चुनाव मैदान में छलांग लगाई है.
* मुंबई के पार्सल का विरोध-बुंंदिले
इस बारे में रमेश बुंदिले से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने तपाक से पहले तो कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पडता. वे तो दर्यापुर की जनभावना को देखते हुए महायुति के सहयोगी दल युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दर्यापुर के लोगों को मुंबई का पार्सल नहीं चलता. इसलिए उन्होने युवा स्वाभिमान का पाना चुनाव चिन्ह लेकर जनभावना का काम किया है. जबकि उनकी इच्छा तो एक बार फिर कमल निशानी पर ही चुनाव लडने की थी. कमल अर्थात बीजेपी की उम्मीदवारी मांगी भी थी. किंतु पार्टी ने सीट ही सहयोगी दल को दे दी. बुंदिले ने जनता के लिए चुनाव लडने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी में बडी बगावत जिले में सर्वत्र हुई है. जिसके कारण पार्टी ने कई बडे नेताओं पर निष्कासन का हंटर चलाया है. उनमें जगदीश गुप्ता, तुषार भारतीय और प्रमोद गड्रेल का समावेश है. तीनों ही नेता महायुति के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ क्रमश: अमरावती, बडनेरा और अचलपुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं. जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. अपनी चुनाव निशानियों को लोकप्रिय बनाने की जुगत में है. यह भी याद दिला दें कि राज्य में 40 से अधिक नेताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई की है.