अमरावती

रामेश्वर अभ्यंकर का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

अमरावती/दि.9- रा.सू. उर्फ दादासाहब गवई के निजी सचिव रहे शशिप्रकाश बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थाध्यक्ष रामेश्वर अभ्यंकर ने कांग्रेस नेता तथा राज्य के विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की उपस्थिति में अचलपुर में जनसंवाद पदयात्रा दरमियान 8 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया.
रामेश्वर अभ्यंकर नागपुर की दीक्षा भूमि के सदस्य हैं. उन्होेंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) इस पार्टी का महासचिव पद विभूषित किया है. 2009 में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. इंदूमिल, अलग विदर्भ, किसान, किसान मजदूर, बेघर, विद्यार्थी, बेरोजगार के मूलभूत प्रश्नों के लिए अनेक आंदोलन में सहभाग लिया है. महाराष्ट्र शासन द्वारा 2018 में उन्हें समाजभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.
सन 2000 में उन्होंने जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा का सदस्य पद विभूषित कर अनेक बेघरों को घरकुल का लाभ दिलवाया. दूरसंचार सलाहगार समिति व जिला नियोजन समिति के सदस्य है. इस दरमियान उन्होंने अनुसूचित जाति व नवबौद्धों के लड़के-लड़कियों के लिए उच्चस्तर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शुरु करने के लिए योगदान दिया है. जिला रोजगार हमी कार्यान्वयन समिति, अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत सलाहगार समिति, पुलिस आयुक्त कार्यालय की शांसता समिति के सदस्य के रुप में उन्होंने काम किया है. गत कुछ दिनों से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से वे अलिप्त थे. आखिरकार उन्होंने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने का निर्णय लिया. विधानसभा के विरोधी पार्टी नेता विजय वडेट्टीवार की उपस्थिति में जनसंवाद यात्रा दरमियान उन्होंने अचलपुर में कांग्रेस पार्टी में जाहीर प्रवेश किया. इस अवसर पर कांग्रेस की नेता विधायक एड. यशोमती ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, प्रवीण मनोहर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button