अमरावती

रामकथा व संत सम्मेलन का हुआ समापन

पूर्णाहूति महायज्ञ के साथ भव्य महाप्रसाद का आयोजन

* संतजनो का आशिष पाने उमडी श्रद्धालुओं की अपार भीड
परतवाडा/दि.9 – अचलपुर शहर के सुल्तानपुरा स्थित स्वामी समर्थ मंदिर के पास बालाजीपुरम में विगत एक सप्ताह से चल रहे एकादश कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा तथा विगत 1 माह से चल रहे अखिल भारतीय संत सम्मेलन का गत रोज पूरे विधिविधान के साथ समापन हुआ. इस आयोजन के समापन अवसर पर भागवताचार्य हभप श्री सुदामाकृष्ण शास्त्री (वृंदावन) द्बारा काले का कीर्तन तथा हभप श्री कुंभ महाराज किरपान (आलंदी) द्बारा जागरण कीर्तन किया गया. जिसके उपरान्त इस आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित रागिणी माताजी (किन्नर) व सहयोगी माताओं ने भक्तों को अपने आशीर्वाद दिए. साथ ही यहां पर आयोजित महाप्रसाद का हजारों भाविक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया. पूर्णाहूति महायज्ञ, विशाल भंडारे तथा संतजनों व ब्राह्मणों की विदाई के अवसर पर सभी उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए एवं सभी को पूजन व पुष्पवर्षा करते हुए जुडवा शहर से विदाई दी गई.
बता दें कि, श्रीश्री 1008 श्री नर्मदादासी माताजी के संकल्प से अचलपुर के सुल्तानपुरा परिसर स्थित बालाजीपुरम में एक माह का संत सम्मेलन तथा एकादश कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ व संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया था. जिसमें हिमाचल प्रदेश के लदरुही स्थित अन्नपूर्णा मंदिर श्रीकृष्ण आश्रम से पधारे ख्यातनाम कथा वाचक श्री 1008 श्री महंत मोहनदासजी रामानी महाराज द्बारा भाविक श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान कराया गया. साथ ही यहां पर आयोजित संत सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से संतों व महंतों का आगमन हुआ. जिनमें कौंडण्यपुर विदर्भ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी महाराज (श्री समर्थ माउली सरकार), श्रीश्री 108 महंत श्री शिवदासजी महाराज (रामेश्वरम, तमीलनाडू), महामंडलेश्वर 1008 श्रीश्री रामप्रियदासी महाराज (टोंक राजस्थान), श्रीश्री महंत 108 श्री अवधेशजी महाराज (रघुनाथ मंदिर, राजस्थान), श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमजी महाराज (जालंधर, पंजाब), महंत श्री वासुदेव महाराज (वृंदावन धाम), श्रीश्री 108 महंत श्री विष्णुजी महाराज (हिमाचल प्रदेश), आचार्य श्री सुदर्शन महाराज, श्रीश्री 108 श्री विष्णुमोहन महाराज (कुल्लू मनाली, हिमाचल प्रदेश), श्रीश्री 108 श्री राममाधवजी महाराज (कुल्लू मनाली, हिमाचल प्रदेश) आदि सहित अनेकों संतजनों का समावेश रहा. बता दें कि, इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर अचलपुर व परतवाडा शहर में सभी संतजनों की भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली गई थी और सभी संतजनों को सुसज्जित रथों पर विराजमान करते हुए उनका नगर भ्रमण कराया गया था. जिसमें संतजनों का दर्शन व पूजन करने हेतु अपार जनसमूदाय उमडा था. इसके साथ ही बालाजीपुरम में आयोजित रामकथा में भी पूरे सप्ताह भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी उपस्थिति रही. वहीं गत रोज इस आयोजन का भव्य-दिव्य समापन हुआ. जिसके तहत सभी धार्मिक विधिविधान पूर्ण करते हुए श्री रामकथा की पूर्णाहूति अवसर पर महायज्ञ किया गया और इसके उपरान्त भाविक श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरीत किया गया.

* 4 जोडों का हुआ सामूहिक विवाह
इस धार्मिक आयोजन के समापन अवसर पर 4 जोडों का संतजनों की उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू, जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने सभी संतजनों का माल्यार्पण करते हुए उनके आशीर्वचन प्राप्त किए. साथ ही सामूहिक विवाह के जरिए परिणय सूत्र में बंधने वाले चारों जोडों को सफल वैवाहिक जीवन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.
* अचलपुर में दिखा कुंभ मेले का नजारा
विगत एक सप्ताह से चल रहे संत सम्मेलन के लिए अचलपुर में देश के विभिन्न हिस्सों से वास्ता रखने वाले 500 से भी अधिक साधु संतों व महंतों का आगमन हुआ. जिसमें से कई संत-महंत अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ पधारे थे. जिसके चलते विगत एक सप्ताह से अचलपुर के बालाजीपुरम परिसर में कुंभ मेले का नजारा दिखाई दे रहा था. साथ ही यहां पर अचलपुर व परतवाडा सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भाविक श्रद्धालुओं की भी पूरा समय भीड लगी हुई थी.

* समाज के विभिन्न तबको व संगठनों का मिला सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू एवं उनकी प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से भरपूर सहयोग मिलने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक व व्यापारीक संगठनों तथा समाज के विभिन्न तबकों का भरपूर सहयोग मिला. जिनमें श्रेष्ठ नागरीक मंच, अचलपुर तहसील ऑल ट्रेडर्स व्यापारी एसो., लायंस क्लब ऑफ अचलपुर, रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर, जेसीआई क्लब ऑफ अचलपुर, संकल्प सेवा समिति, आईएमए अचलपुर शाखा, अचलपुर वकील संघ, अचलपुर पत्रकार संघ, करणी सेना, राजस्थानी अग्रवाल पंचायत, पूज्य सिंधी पंचायत, वाहे गुरु दल, बालाजी मॉर्निंग ग्रुप, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विदर्भ मील कामगार संगठन, अग्रवाल नवयुवक संगठन, हनुमान व्यायाम मंदिर (परतवाडा), अहिर नवयुवक नंदवंशी संगठन, आदिवासी पर्यावरण समिति, विवेकानंद विचारमंच (अचलपुर), न्यू आजाद हिंद सेवा संघ (अचलपुर) तथा श्रीराम महायज्ञ सेवा समिति आदि सहित अनेकों संगठनों का समावेश रहा.

* रोजाना वितरीत होता था 100 क्विंटल का प्रसाद
एकादश कुंडात्मक महायज्ञ व श्रीराम कथा के आयोजन में शामिल होने वाले हर एक भाविक श्रद्धालु को महाप्रसाद का लाभ मिल सके और बाहरगांव से आने वाले भाविक श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था हो सके. इस हेतु आयोजन स्थल पर रोजाना करीब 100 क्विंटल भोजन तैयार किया जाता था. जिसके तहत यहां पर रोजाना 50 क्विंटल रोटी, 30 क्विंटल सब्जी व 35 क्विंटल चावल पकाए जाते थे. इस महाप्रसाद का हर दिन हजारों भाविक श्रद्धालु ने बडे श्रद्धाभाव के साथ लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button