अमरावतीमहाराष्ट्र

रामकृष्ण चिखलकर गुणवंत कामगार पुरस्कार से सम्मानित

मुख्य अभियंता के हाथों पुरस्कार प्रदान

अमरावती/दि.3– महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी महावितरण अमरावती परिमंडल की ओर से गुणवंत कामगार पुरस्कार वितरण समारोह प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मोर्शी रोड, अमरावती में संपन्न हुआ. इस समारोह में विद्युत भवन अमरावती के यंत्रचालक तथा महाराष्ट्र कामगार सेना पतसंस्था के अध्यक्ष रामकृष्ण विठ्ठलराव चिखलकर को गुणवंत कामगार पुरस्कार से मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के हाथों सम्मानित किया गया. महावितरण कंपनी में बिजली उपकेंद्र का उत्कृष्ठ संचालन व सुव्यवस्थापन कर कार्यतत्परता, निष्ठा रखने वाले उत्कृष्ठ यंत्रचालक के रूप में गुणवंत कामगार पुरस्कार के लिए रामकृष्ण चिखलकर का चयन किया गया था. उन्हें महाराष्ट्र दिवस के मौके पर उपस्थित मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र, स्मृतीचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर गुणवंत कामगार पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, अमरावती परिमंडल रुपेश देशमुख, सहायक महाव्यवस्थापक (मास) अमरावती परिमंडल प्रदिप पुनसे, कार्यकारी अभियंता मधुसूदन मराठे, उपमुख्य औद्योगिक अधिकारी प्रशांत लहाने, उपविधी अधिकारी फुलसिंग राठोड, कार्यकारी अभियंता अमरावती परिमंडल राजेश माहुलकर, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगांवकर, कार्यकारी अभियंता अमरावती शहर विभाग संजय सराटे व अमरावती परिमंडल के अधिकारी उपस्थित थे. रामकृष्ण चिखलकर को उक्त पुरस्कार प्रदान होने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button