अमरावतीमहाराष्ट्र
परशुराम शोभायात्रा में रामलला की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
निकिता शुक्ला ने साकार की रामलला की सजीव झांकी
अमरावती/दि.13– विगत 10 मई को अमरावती शहर में सर्वशाखीय ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव निमित्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की अगुवाई में आयोजित इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों एवं सजीव झांकियां भी शामिल की गई थी. जिसमें से निकिता शुक्ला (सेवक) द्वारा साकार की गई रामलला विराजमान की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही.
इसके तहत निकिता शुक्ला ने अयोध्या में स्थापित रामलला की श्याम वर्णीय प्रतिमा की तरह सजकर उसी तरह के परिधान धारण किये थे. एक ट्रैक्टर पर साकार की गई इस सजीव झांकी को देखते हुए यह आभास हो रहा था, मानो इस ट्रैक्टर पर सच में रामलला विराजमान की मूर्ति स्थापित है.