अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंधी कैंप प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुई राममय

मोर्या स्कूल की प्रिंसिपल मैडम रचना श्रृंगारे को किया गया सम्मानित

अमरावती/दि.25- बडनेरा स्थानीय सिंधी कैंप झूलेलाल मंदिर में, 22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिवस के अवसर पर सुबह 12.30 बजे राम जी की आरती पूजा विधिविधान के साथ महाराज रमेश दुबे, सिंधी सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष विनय मोटवानी की उपस्थिति में की गई. इस दिन सभी ने अपने प्रांगण की साफ-सफाई कर अपने-अपने निवास स्थान के सामने आकर्षक रंगोली निकाली व रोशनाई कर परिसर में जगमगाहट की. शाम होते ही अनगिनत दीप प्रज्वलित कर दिपोत्सव मनाया.

इस अवसर पर रात 8 से 11 बजे तक झूलेलाल मंदिर में, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के संत राम बाबा ,महाराज पूरनलाल शर्मा की उपस्थिति में राम जी की महाआरती की गई, पश्चात बूंदी के लड्डू व आलू वड़ा प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, अमरावती शहर जिला उपाध्यक्ष भारती डेहनकर ने मंदिर में प्रवेश कर झूलेलाल और श्री राम जी के दर्शन प्राप्त किए. मुख्य अतिथि के रूप में मौर्या स्कूल की प्रिंसिपल रचना श्रृंगारे का शिक्षिका लक्ष्मी रूघवानी ने राम जी के नाम का दुपट्टा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. राम भक्तों ने डीजे पर चल रहे रामधून भजनों पर खुब उत्साह के साथ, जय जय श्री राम, जयकारे लगाते हुए, जयघोष के साथ देर रात तक जल्लोष किया. संपूर्ण सिंधी कैंप परिसर राममय हो गया था. कार्यक्रम में बडनेरा भाजपा मंडल महामंत्री नरेश धमाई, भाजपा व्यापारी आघाड़ी महासचिव शैलेंद्र मेघवानी, पूर्व नगरसेवक चंदुमल बिल्दानी, किशोर गनवानी, घनश्याम ग्वालानी, श्याम मुलानी, दीपक पंजवानी सहित बडी संख्या में रामभक्त महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button