धामणगांव रेलवे/दि.22– श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा समारोह निमित्त धामणगांव तहसील राममय हो गया. तहसील में विगत दो दिनों से विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहो है. संपूर्ण शहर श्रीराम व भगवा ध्वज से सुशोभित हुआ. रंगोली, हर चौराहे में आकाशदीप, झंडे की सजावट की गई. श्रीराम रथयात्रा भव्य शोभायात्रा, गीत रामायण, किर्तन,दीपोत्सव, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पठण, महाआरती, पालकी समारोह, रंगोली स्पर्धा महाप्रसाद आदि विविध कार्यक्रम भी संपन्न हुअए. इस मंगलमय समारोह निमित्त शहर का शक्तिपीठ रहने वाले श्री मारुती संस्थान तिलक चौक में 22 जनवरी को सुबह अयोध्या से आई पादुका का पूजन किया गया.
श्रीराम लक्ष्मण देवस्थान सेवा स्मृती भवन में 21 जनवरी की शाम 5 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पठण तथा 22 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कीर्तन, अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भक्तों को दिखाया गया. तथा कॉटन मार्केट स्थित श्रीरामचंद्र हनुमान मंदिर में 21 को कलश यात्रा निकाली गई. अगले दिन यानी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दोपहर 1 बजे से श्रीराम की 11 फीट उंची मूर्ति की रथ यात्रा का विधायक प्रताप अडसड की मुख्य उपस्थिति में निकाली गई. राम रथयात्रा दत्तापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक निकाली गई. गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर में 2100 दीयों का दीपोत्सव आज शाम मनाया जाएगा. जुना धामणगांव में भी विविध कार्यक्रम संपन्न हो रहे है.