अमरावतीमहाराष्ट्र
साई मंदिर में रामनवमी उत्सव

अमरावती/दि.7-श्री साई मंदिर प्रसाद कॉलोनी अमरावती में बड़े धूमधाम से रामनवमी उत्सव मनाया. श्री रामनवमी उत्सव संस्थान के अध्यक्ष एड. रामपाल कलंत्री के द्वारा अभिषेक उपरांत पालकी पूजन किया गया. रामचंद्र एवं साईबाबा की पालखी शोभायात्रा का मंदिर परिसर में आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर में एड. रामपाल कलंत्री एवं ट्रस्टियों द्वारा महाआरती की गई, जिसमें महिला, पुरुष भक्तों की भारी संख्या रही. इस दौरान सभी ट्रस्टी उपस्थित थे. अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.