अमरावती

रामनवमी शोभायात्रा आकर्षक व भक्तीमय रही

संतोषीनगर तथा विलासनगर परिवार द्वारा आयोजित

* विविध प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया
अमरावती/दि. १२– मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का उल्हास अंबा नगरी में छाया हुआ था. इसी श्रृंखला में रामनवमी शोभायात्रा समिति संतोषी नगर तथा विलास नगर परिवार द्वारा आयोजित राम नवमी शोभायात्रा अत्यंत आकर्षक व भक्तीमय रही. भाजपा के कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित शोभायात्रा में इंद्रधनुषी रंग नजर आए. विविध प्रकार के आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन शोभायात्रा में किया गया. इसमें विशेष रूप से बच्चों द्वारा नवदुर्गा का श्रृंगार तथा शिव पार्वती तथा छत्रपति शिव प्रतिष्ठान द्वारा लाठी का प्रदर्शन यह विशेष आकर्षण रहा. इसके अलावा राम दरबार की आकर्षक प्रतिमा , छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, रामलला की अश्चारूढ प्रतिमा , डीजे, ढोलताशे, आकर्षित कर रहे थे. शोभायात्रा की शुरूआत संतोषी नगर में रामभगवान का पूजन करके हुई तथा विलासनगर सिध्दि विनायक कॉलनी से होकर, पटवा चौक, मसानगंज से होकर साहू बाग में समापन हुआ. शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु आयोजक बिक्री मातोले, कौशिक अग्रवाल, सतीश करेसिया, गोविंद चुलेट, संगीत गडवाले, राजल कारिया, विपिन गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, राजेश राउत, नितेश खुरकटे, कोमल गुप्ता आदि मित्र परिवार ने सहयोग किया.

* करेसिया दंपत्ति ने किया स्वागत
राम जन्मोत्सव पर ध्ाूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा जब विलास नगर पहुंची तब पार्षद सोनाली सतीश करेसिया ने शोभायात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर गाडगेनगर विभाग की एसीपी पूनम पाटिल, थानेदार आसराम चोरमले, सुनील गौंड, हरीसिंग राजपुरोहित,मुन्ना शर्मा, मनीष चव्हाण, संजय शर्मा, नितीन करेसिया, राजेश बमनेल, राजेश राउत, खुशबू बमनेल,प्रियंका करेसिया, माया भगत, दुर्गेश सोलंकी, स्वप्निल बावरिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button