अमरावती

रामनवमी उत्सव समिति ने दिया भाईचारे का संदेश

फ्रेंडस एज्युकेशन सोसायटी संचालक तनवीर आलम ने दी मुबारकबाद

पुलिस प्रशासन के नियोजन को सराहा
अमरावती/ दि. 1-शहर में बडे उत्साह के साथ रामनवमी उत्सव मनाया गया. रामनवमी के उपलक्ष्य में उत्सव समिति की ओर से भव्य स्वरूप में शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा के माध्यम से रामनवमी समिति ने भाई चारे का संदेश दिया था. इस संदेश का तहे दिल से स्वागत करते हुए फ्रेंडस एज्युकेशन सोसायटी संचालक तनवीर आलम ने रामनवमी समिति को मुबारकबाद पेश की. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से जो नियोजन किया गया. उसकी भी सराहना की. फ्रेंडस एज्युकेशन सोसायटी के संचालक तनवीर आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा कि यह रामनवमी मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बडे पर्व मुकद्द्स रमजान माह के दौरान आया. रामनवमी के उपलक्ष्य में उत्सव समिति की ओर से बडे ही अनुशासित तरीके से शोभायात्रा निकाली गई. संपूर्ण शहर का भ्रमण करते हुए यह यात्रा जवाहर गेट मार्ग से साबनपुरा से गांधी चौक की ओर से रवाना हुई. इस दौरान जब शोभायात्रा जामा मस्जिद के करीब से गुजर रही थी, तब आयोजकों ने बैन्डबाजे को बंद कर दिया. रमजान माह को देखते हुए यह निर्णय लिया. इस दौरान मुस्लिम समाज बंधुओं ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया. यह विषय आपसी भाईचारे से जुडा हुआ है. समाजसेवक तनवीर आलम में आयोजन समिति के डॉ. रवि भूषण, एड. प्रशांत देशपांडे, राजू भेले, चेतन गावंडे, तुषार भारतीय, शिवराय कुलकर्णी, दिनेश सिंह, संतोष गहरवार, त्रिदेव ढेंढवाल, विवेक कलोती आदि का भी आभार माना.

Back to top button