अमरावतीमहाराष्ट्र

शांति प्रकाश आश्रम में मना रामोत्सव

अमरावती /दि.22– नई बस्ती बडनेरा के सिंधी कैम्प में स्वामी टेउं राम नगर स्थित स्वामी शांति प्रकाश आश्रम में आज भव्य-दिव्य तरीके से रामोत्सव मनाया गया. जिसके तहत दोपहर 12 बजे अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होते ही केक कांटकर खुशिया मनाई गई तथा आरती व हनुमान चालीसा का पठन करते हुए राम धुन का जाप किया गया. इस समय संत रामबाबा ने सभी उपस्थितों को अपने आशीर्वचन प्रदान किये और अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पित होने और रामलला का मूर्ति विराजीत होने की सभी उपस्थितों को बधाई दी.

इस आयोजन के लिए आज सुबह सिंधी कैम्प परिसर की सभी सडकों पर पानी का छिडकाव करते हुए आकर्षक रंगोली साकार की गई थी तथा जगह-जगह पर भगवा पताकाएं सजाई गई थी.

Related Articles

Back to top button