अमरावती

रामपाल करेंगे भारतीय जूडो संघ का नेतृत्व

चीन में होगी स्पर्धा

  • केएल महाविद्यालय के छात्र है रामपाल

अमरावती/दि.18 – केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के क्रीडा विभाग का अपना एक स्वर्णमय इतिहास है. महाविद्यालय के डीबीएम विभाग के छात्र दिवेश रामपाल ने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्रपति शाहु महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजीत 81 किलो जूडो राष्ट्रीय अंतरविश्वविद्यालयीन स्पर्धा के फायनल में अपना परचम लहराया.
फाईनल जीतकर अगस्त 2021 में चीन के चेंगडू शहर में होनेवाली विश्वस्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन क्रीडा स्पर्धा 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हेतु अपना दावा सिध्द किया. इससे पूर्व भी दिवेश रामपाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 जयपुर (भारत) में तथा 2019 (वॅलसॉल, इंग्लंड) में उसी प्रकार से नेपाल में आयोजीत 2018 के आठवे दक्षिण एशियाई जुडो चैम्पियनशिप में भारतीय जुडो संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए दो स्वर्ण एवं एक रौप्यपदक जीता है. विशेष रूप से यह बताना महत्वपूर्ण होगा कि संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिवेश रामपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुडो इस क्रीडा क्षेत्र में अमरावती विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के नाम रोशन कर परचम लहराया है. गणेशदास राठी छात्रालय समिती के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, समिती के सभी कार्यकारिणी सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया, डॉ. अविनाश असनारे, संचालक, शारीरिक शिक्षण एसजीबीयू, डॉ. सतीश मोदाणी, डॉ. गजेंद्र रघुवंशी, डॉ. संजय गजभिये, डॉ. महेंद्र छांगानी, डॉ. सोनल चांडक समेत अन्यों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button