अमरावती

राजापेठ आरओबी का नाम हुआ छत्रपति संभाजी महाराज उडान पुल

संभाजी भिडे गुरुजी की उपस्थिति में हुआ नामकरण समारोह

* भाजपा ने जबर्दस्त आतिशबाजी के बीच जमकर मनाया जल्लोष
अमरावती/दि.1 – विगत एक माह से लगातार विवादों के घेरे मेें फंसे रहने वाले राजापेठ रेल्वे उडानपुल का नामकरण अंतत: कल सोमवार 28 फरवरी अधिकृत तौर पर छत्रपति संभाजी महाराज उडानपुल कर दिया गया. शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संंभाजी भिडे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस नामकरण समारोह के समय भारतीय जनता पार्टी के स्थानिय पदाधिकारियों द्बारा जबर्दस्त आतिशबाजी के बीच अभुतपूर्व जल्लोष भी मनाया गया.
बता दें कि, विगत वर्ष 21 जनवरी 2021 को अमरावती मनपा की आमसभा द्बारा राजापेठ रेल्वे उडानपुल को धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज उडानपुल का नाम दिये जाने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी. यह प्रस्ताव मनपा की विधि समिति के तत्कालीन सभापति प्रणित सोनी द्बारा रखा गया था. किंतु इसके एक माह बाद से भी कोविड संक्रमण की दुसरी लहर शुरु हो गई, जो मई-जुन माह तक चली. जिसकी वजह से इस उडानपुल का विधिवत नामकरण समारोह आयोजित नहीं किया जा सका. वहीं इसके बाद किसी ना किसी वजह से नामकरण समारोह का आयोजन आगे टलता रहा. इसी दौरान जारी वर्ष के जनवरी माह में जिजाउ जन्मोत्सव का औचित्य साधते हुए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्बारा राजापेठ रेल्वे उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला अकस्मात लाकर स्थापित किया गया. साथ ही राजापेठ चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज चौक करने की मांग भी की गई. किंतु यह पुतला बीना किसी पूर्व अनुमति के स्थापित किये जाने की वजह को आगे करते हुए मनपा प्रशासन ने पुतले को उडानपुल से हटा दिया. साथ ही उडानपुल के बिचों बीच बने चबुतरे को भी तोड दिया गया. जिसे अमरावती शहर की राजनीति में काफी विवादास्पद और तनावपूर्ण स्थितियां पैदा हुई. वहीं गत रोज शहर के भाजपा पार्षद प्रणित सोनी की अगुवाई में आयोजित समारोह में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे गुरुजी के हाथों राजापेठ रेल्वे उडानपुल का नामकरण धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज उडानपुल किया गया.
इस नामकरण समारोह में महापौर चेतन गावंडे, उपमाहापौर कुसूम साहु, विधायक प्रताप खडकर, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश महासचिव प्रविण तायडे व प्रशांत शेगोकार, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, पार्षद अजय सारस्कर आदि सहित भाजपा के सभी पार्षद पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय राजापेठ रेल्वे उडानपुल का नामकरण धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज उडानपुल किये जाने की घोषणा होते ही भाजपाईयों द्बारा जबर्दस्त तरीके से आतिशबाजी करते हुए जल्लोष मनाया गया.

Related Articles

Back to top button