रामपुरी कैम्प परिसर झूलेलाल मंदिर विकास कार्य का शुभारंभ
पार्षद श्रीचंद तेजवानी (Shrichand Tejwani) की उपस्थिती में किया भूमिपूजन
अमरावती/दि.27 – रामपुरी कैम्प परिसर स्थित सिंधी समाज के आराध्य देवता वरुण अवतार झूलेलाल मंदिर के विकास कार्यो का भूमिपूजन क्षेत्र के पार्षद श्रीचंद तेजवानी की उपस्थिती में महिला समिति के हस्ते किया गया. गौरतलब है कि अनेकों वर्षो से उपेक्षित रामपुरी कैम्प परिसर का एकमात्र झूलेलाल मंदिर विकास कार्यो से वंचित था, मंदिर प्रांगण में लगातार सफाई के पश्चात भी भाविक श्रद्धालुओं को यहां पर आने में परेशानी हो रही थी. जिसमें पार्षद श्रीचंद तेजवानी के प्रयासों से पेविंग ब्लाक लगाने का कार्य और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. जिसका भूमिपूजन मान्यवरों की उपस्थिती में किया गया.
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, सचिव मोहनलाल आहुजा की उपस्थिती में झूलेलाल मंदिर व परिसर के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन पार्षद श्रीचंद तेजवानी की प्रमुख उपस्थिती में महिला समिति के हस्ते किया गया. समय पंडित देवानंद पांडेय, लालचंद तेजवानी, रामचंद्र वरन्दानी, कैन्यालाल धावरानी, सच्चानंद चंदवानी, गेडीमल पुरुस्वानी, रामचंद्र सिरवानी, नंदलाल आहुजा, राजकुमार रायखंडानी, अनंदराम मनानी, मोतीराम मनोजा, राम मेघानी, मिलन्दमल जेसवानी, कन्हैयालाल धालवानी, भाई मोहनलाल उदासी, सुलोचना ज्योतवानी, संगीता तेजवानी, भारती सोडानी, शीलादेवी शिवदासानी, मीना रुपवानी, शीला मनानी, जानकी बजाज, लाजवंती चंदवानी, ईश्वर माखीजा, अशोक कुकरेजा, राजा त्रिकोटी, पपन मेघानी, विजय पुरस्वानी, विशाल जाधव सहित स्थानीक नागरिक उपस्थित थे.